विज्ञापन

विद्यालय परिसर में मारपीट करने पर का आरोप में दो अध्यापक निलम्बित

बाड़मेर: राजस्थान में बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी पंचायत समिति में स्थित राजकीय विद्यालय में विद्यालय परिसर में झगड़ा करने और मारपीट करने के मामले में दोनों अध्यापकों को बाड़मेर के जिला शिक्षाधिकारी (प्रारंभिक) कृष्ण सिंह महेचा ने निलम्बित करने के आदेश दिये हैं। महेचा ने बुधवार को जारी आदेश में कहा कि मंगलवार को पंचायत.

- विज्ञापन -

बाड़मेर: राजस्थान में बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी पंचायत समिति में स्थित राजकीय विद्यालय में विद्यालय परिसर में झगड़ा करने और मारपीट करने के मामले में दोनों अध्यापकों को बाड़मेर के जिला शिक्षाधिकारी (प्रारंभिक) कृष्ण सिंह महेचा ने निलम्बित करने के आदेश दिये हैं।

महेचा ने बुधवार को जारी आदेश में कहा कि मंगलवार को पंचायत समिति गुड़ामालानी में हीरजी की ढाणी (नया नगर) में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत अध्यापक रामराज मीणा और पंकज कुमार शर्मा का विद्यालय परिसर में झगड़ा करते हुए मारपीट करने का दुष्कृत्य और दुराचरण करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इससे शिक्षक जैसे पद की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची साथ ही शिक्षा विभाग की छवि भी धूमिल हुई है। लिहाजा दोनों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाना प्रस्तावित है। दोनों अध्यापकों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया जाता है।

उन्होंने बताया कि निलम्बन काल में रामराज मीणा का मुख्यालय मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, पंचायत समिति शिव और पंकज कुमार शर्मा का मुख्यालय मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पंचायत समिति फागलिया रहेगा।

Latest News