विज्ञापन

आँगन में खेल रहे बच्चे को तेंदुये ने बनाया निवाला, इलाके में दहशत का माहौल

बहराइच: उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के कतर्नियाघाट वन प्रभाग में सुजौली ग्राम पंचायत के निवासी एक मासूम बालक को तेंदुआ उसके घर के सामने, शौच करते समय, जबड़े में दबोच कर ले गया। तेंदुआ उसे पास के गेहूं के खेत में ले गया और उसे अपना निवाला बना लिया। बच्चे का शव देर रात.

- विज्ञापन -

बहराइच: उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के कतर्नियाघाट वन प्रभाग में सुजौली ग्राम पंचायत के निवासी एक मासूम बालक को तेंदुआ उसके घर के सामने, शौच करते समय, जबड़े में दबोच कर ले गया।

तेंदुआ उसे पास के गेहूं के खेत में ले गया और उसे अपना निवाला बना लिया। बच्चे का शव देर रात करीब 9 बजे बरामद हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग और पुलिस विभाग के अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के सुजौली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुजौली के मजरा भैंसहिया गांव निवासी विक्की (5) शुक्रवार की देर शाम अपने घर के सामने शौच के लिए गया था। रात आठ बजे परिवार के अन्य सदस्य कुछ ही दूरी पर मौजूद थे। तभी गेहूं के खेत से अचानक एक तेंदुआ निकला और गांव में पहुंच गया।

तेंदुए ने पांच वर्षीय बालक को अपने जबड़े में दबोच लिया और उसे खींचकर ले गया। तेंदुए ने गेहूं के खेत में बालक पर हमला किया और उसे मार डाला। जब परिवार के सदस्यों ने खोजबीन शुरू की, तो उन्हें उसका क्षत-विक्षत शव गेहूं के खेत में मिला। इस घटना की जानकारी तुरंत वन विभाग और पुलिस विभाग को दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी शुरू कर दी है।

डीएफओ बी शिव शंकर ने बताया कि यह पुष्टि हो गई है कि पांच वर्षीय बालक की मौत तेंदुए के हमले में हुई है। वन विभाग घटना की गंभीरता से जांच कर रहा है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Latest News