करनाल में 40 स्कूली बच्चे सवार बस पलट कर खेत में जा गिरी। हादसे में बस में सवार 13 बच्चों को चोटें आई है। वहीं 3 बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत घटना स्थल पर पहुंच गई है।
हादसा निसिंग के बस्तलीपुनियां रोड का है। स्कूल बस रॉयल पब्लिक स्कूल की है। ग्रामीणों ने बताया की हादसा बस की रफ्तार सामान्य से तेज होने के कारण हुआ है। बस के सामने अचानक एक आदमी आ गया था। बस चालक बस को कंट्रोल करने की कोशिश करने लगा, लेकिन फिसलन अधिक होने के कारण बस खेत में जा गिरी।
गंभीर रूप से घायल बच्चों की पहचान 12 वर्षीय लक्की, 9 वर्षीय आयुष और 11 वर्षीय निहाल के रूप में हुई है। अन्य बच्चों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। वही कंडक्टर अनमोल के हाथ में फ्रेक्चर आया है।
बच्चों के परिजनों ने बस चालक पर लापरवाही के आरोप लगाए है।वही सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंच कर जांच–पड़ताल में जुट गई। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। बस चालक को हिरासत में ले लिया गया है। जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है।
रॉयल पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल ने कहा है कि हादसा सड़क पर फिसलन होने का कारण हुआ है। यदि हादसे में बस चालक की लापरवाही सामने आती है तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जाना चाहिए। हादसा अचानक बस का संतुलन बिगड़ जानेके कारण हुआ है। निसिंग थाना एसएचओ जगदीश कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस बस चालक से पूछताछ कर रही है। जल्द ही हादसे के कारणों का पता लग जायेगा।