विज्ञापन

Kumbh से स्नान कर लौट रहे Mandsaur के 3 श्रद्धालुओं की सड़क हादसे में मौत, 2 लोग घायल

भोपाल : मध्य प्रदेश के Mandsaur से महाकुंभ में स्नान करने गए श्रद्धालुओं की बस राजस्थान के कोटा में हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौत हुई है। इस हादसे पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शोक जताते हुए आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। बताया गया है कि मंदसौर.

- विज्ञापन -

भोपाल : मध्य प्रदेश के Mandsaur से महाकुंभ में स्नान करने गए श्रद्धालुओं की बस राजस्थान के कोटा में हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौत हुई है। इस हादसे पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शोक जताते हुए आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। बताया गया है कि मंदसौर के श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान करने बस से गए थे। यह श्रद्धालु वापस अपने गांव लौट रहे थे, इसी दौरान उनकी बस की राजस्थान के कोटा जिले के सिमलिया गांव के पास नेशनल हाईवे दिल्ली-मुंबई पर ट्रक से टक्कर हो गई। इस हादसे में पति-पत्नी सहित तीन लोगों की मौत हुई है। वहीं दो लोग घायल हुए हैं। घायलों का उपचार जारी है।

मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख

इस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, ‘प्रयागराज महाकुंभ से मंदसौर लौट रही यात्री बस का दिल्ली-मुंबई हाईवे पर कोटा जिले के सिमलिया थाना क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन यात्रियों की असामयिक मृत्यु एवं कुछ यात्रियों के गंभीर घायल होने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ है।’ सीएम ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख एवं गंभीर घायलों को एक-एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। अन्य सभी घायलों के समुचित उपचार हेतु जिला प्रशासन को निर्देशित किया है। उन्होंने आगे कहा कि परमपिता परमात्मा दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति दें व घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है और विभिन्न हिस्सों के श्रद्धालु स्नान करने जा रहे हैं। रेल, हवाई मार्ग के अलावा सड़क मार्ग से महाकुंभ बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। मंदसौर से भी बड़ी संख्या में लोग बस से प्रयागराज गए थे। उनकी बस हादसे का शिकार हो गई।

Latest News