विज्ञापन

Jalandhar Cantt Station पर हादसा: पार्किंग में गिरी क्रेन, कई वाहन दबे, मचा हड़कंप

जालंधर डेस्क। पंजाब के जालंधर में एक हादसा हो गया है। जहां, शनिवार सुबह करीब 11:30 बजे जालंधर कैंट रेलवे स्टेशन की पार्किंग में एक मोबाइल क्रेन, जो पावर क्रेन के हिस्सों को अलग-अलग करके नीचे उतार रही थी, उसमें अचानक “जरकिंग” यानी झटके लगने की समस्या आ गई। इस कारण क्रेन का संतुलन बिगड़.

- विज्ञापन -

जालंधर डेस्क। पंजाब के जालंधर में एक हादसा हो गया है। जहां, शनिवार सुबह करीब 11:30 बजे जालंधर कैंट रेलवे स्टेशन की पार्किंग में एक मोबाइल क्रेन, जो पावर क्रेन के हिस्सों को अलग-अलग करके नीचे उतार रही थी, उसमें अचानक “जरकिंग” यानी झटके लगने की समस्या आ गई। इस कारण क्रेन का संतुलन बिगड़ गया। जिससे वाहन पार्किंग में आ गिरा। क्रेन गिरने की आवाज बहुत तेज थी, जिससे पूरे स्टेशन और आस-पास के दफ्तरों में डर फैल गया। लोग घबराकर बाहर निकल आए। कुछ देर के लिए स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

10 वाहन हुए क्षतिग्रस्त, किसी को नहीं लगी चोट 

क्रेन सीधे पार्किंग में खड़े वाहनों पर जा गिरी। इसमें एक कार सहित लगभग 10 वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। सौभाग्य से उस समय पार्किंग में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, इसलिए कोई जान का नुकसान नहीं हुआ। यात्रियों के लिए जो कंटेनर में अस्थायी शौचालय बनाए गए थे, वे भी इस हादसे में क्षतिग्रस्त हो गए। लेकिन राहत की बात ये रही कि उस समय उनमें कोई भी यात्री मौजूद नहीं था।

धमाके जैसी आवाज से फैली दहशत

क्रेन गिरने की आवाज बहुत तेज थी, जिससे पूरे स्टेशन और आस-पास के दफ्तरों में डर फैल गया। लोग घबराकर बाहर निकल आए। कुछ देर के लिए स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

रेल और सुरक्षा अधिकारियों ने मौके का लिया जायजा

हादसे की खबर मिलते ही कंस्ट्रक्शन कंपनी के अधिकारी, रेलवे के अधिकारी, आरपीएफ और जीआरपी के अफसर तुरंत मौके पर पहुंच गए। उन्होंने स्थिति का मुआयना किया और रिपोर्ट तैयार की।

सुरक्षा में बड़ी लापरवाही, होगी कार्रवाई

GRP प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि यह एक गंभीर सुरक्षा चूक है। हादसा और भी खतरनाक हो सकता था। हालांकि जान की हानि नहीं हुई, लेकिन यात्रियों के वाहनों को नुकसान पहुंचा है। इस संबंध में कंस्ट्रक्शन कंपनी के खिलाफ जरूरी कार्रवाई की जाएगी।

 

Latest News