Rajasthan Accident News : जयपुर के जगतपुरा में एक अक्षय पात्र चौराहे पर राजस्थान के मुख्यमंत्री Bhajanlal Sharma के काफिले से जुड़ी एक भीषण दुर्घटना हो गई, जिसमें पांच पुलिस अधिकारियों सहित सात लोग घायल हो गए।
यह घटना उस समय हुई जब विपरीत दिशा से आ रही एक कार मुख्यमंत्री के काफिले में शामिल दो वाहनों से टकरा गई।
मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के अधिकारियों ने बताया कि विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार कार ने मुख्यमंत्री के काफिले में शामिल एक बोलेरो को जोरदार टक्कर मार दी।
उन्होंने बताया कि कार ने एक अन्य वाहन को भी हल्की टक्कर मारी।
दुर्घटना में पांच पुलिस अधिकारी घायल हो गए, जबकि अन्य निजी कारों में सवार लोग भी घायल हो गए।
काफिला मुख्यमंत्री आवास से अपराह्न तीन बजे रवाना हुआ और लघु उद्योग भारती द्वारा आयोजित सोहन सिंह स्मृति कौशल विकास केंद्र के उद्घाटन के लिए रवाना हुआ।
बता दें कि अक्षय पात्र चौराहे पर विपरीत दिशा से आ रही एक कार ने काफिले में सबसे आगे चल रहे वाहन को जोरदार टक्कर मार दी।
दुर्घटना के बाद सीएम शर्मा तुरंत अपने वाहन से उतरकर घायलों की सहायता करने लगे।
मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत रूप से सुनिश्चित करते हुए कहा कि घायलों को नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया जाए।
घायलों में से दो का महात्मा गांधी अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि पुलिस अधिकारी सुरेंद्र सिंह समेत तीन अन्य को जीवन रेखा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सुरेंद्र सिंह की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें सिर में चोट लगी है तथा वे वेंटिलेटर पर हैं।
सूत्रों ने बताया कि कार चालक पवन भी महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती है, जबकि उसका साथी सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती है।
बता दें कि टक्कर से 3 वाहनों को काफी नुकसान हुआ, जिनमें 2 सरकारी कारें और एक टैक्सी शामिल है।
घायल पुलिसकर्मियों की पहचान बलवान सिंह, देवेंद्र सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त आमिर हसन, राजेंद्र और सुरेंद्र के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विपरीत दिशा से आ रही कार ने पहले काफिले में सबसे आगे चल रहे वाहन को इतनी जोर से टक्कर मारी कि दोनों वाहन सड़क से उतर गए। अचानक हुई इस घटना के कारण काफिले में शामिल अन्य वाहनों ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे एक कार डिवाइडर पर चढ़ गई।
घटना के मद्देनजर, सीएम शर्मा ने अपना निर्धारित कार्यक्रम रद्द कर दिया और घायलों के साथ अस्पताल में रुके ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उन्हें उचित देखभाल मिले।