फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र में रविवार सुबह सड़क पर खेल रहे एक तीन वर्षीय बालक की लोडर टेंपो की चपेट में आने से 03 वर्षीय बालक की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना उत्तर क्षेत्र के तहत मोहल्ला दखल पर सुबह रोड पर खेल रहे पुनीत कुमार का बेटा डब्बू (03) वर्ष सड़क पर लोडर टेंपो की चपेट में आकर पहिए के नीचे दब गया। मौके पर मौजूद लोगों द्वारा हंगामा किया और टैम्पू को भी पकड़ लिया गया।
थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करते हुए लोडर टेंपो और चालक को अपने कब्जे में ले लिया है और बालक के शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया है। थाना प्रभारी के अनुसार लोडर टेंपो चालक के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।