हरियाणा के फरीदाबाद में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। जिस घर में खुशी की शहनाई बजनी थी उसमें मातमी शंख की ध्वनी गूंज रही है। जिस दिन दुल्हन की डोली उठनी थी, उसी दिन उसकी अर्थी उठानी पड़ी। युवती की शादी के दिन ही सड़क हादसे में मौत हो गई। युवती अपने भाइयों और एक सहेली के साथ कार में सवार थी।
कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर खड़े ट्रक में जा टकराई। हादसा इतना भीभत्स था कि कार में सवार चारों को गंभीर रूप से चोटें आई। लोगों ने सभी को गाड़ी में निकाल कर अस्पताल में पहुंचाया। लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान दुल्हन की मौत हो गई। युवती की पहचान दिल्ली फरीदाबाद बॉर्डर स्थित मोल्डबंद निवासी अंकिता के रूप में हुई है।
युवती मूलरूप से बिहार की रहने वाली थी। दूल्हा भी बिहार का ही निवासी था। युवती अपने भाइयों और दोस्त के साथ अपने चाचा सियाराम निवासी विजयनगर कॉलोनी के घर जा रही थी। उसके चाचा के घर पर पूजा पाठ का कार्यक्रम था, जिसमें युवती को शामिल होना था।
परिजनों ने बताया की हादसे के बाद आनन–फानन में युवती अंकिता, उसके भाइयों व सहेली को पास के ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां अंकिता ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं उसके भाइयों और सहेली को बेहतर उपचार के लिए दिल्ली ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।