हरियाणा के नारनौंद (हिसार) में खेतों के पास रखी रबड़ के पाइपों के में भीषण आग लग गई। पाइप खेतों में सिंचाईं के प्रयोग में लाने के लिए रखे गए थे। यह पाइप वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के से पानी को खेतों में पहुंचाने के लिए लाए गए थे। जिनमें आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया।
स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का हर संभव प्रयास किया लेकिन आग इतनी भाषण थी कि आग फैलती ही चली गई। आसपास के लोग कई प्रयासों के बाद भी आग पर काबू न पा सके। आग बढ़ती देख लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जिसके बाद घटनास्थल पर हांसी और नारनौंद के दमकल विभाग से गाड़ियां मौके पर पहुंची।
आग लगने का कारण बताते हुए बालाजी बिल्डर के मालिक सुशील बेरवाल ने बताया कि वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में हजारों मीटर लंबे 4 इंची पाइप रखे हुए थे। खेतों में सिंचाई के लिए पाइपलाइन बिछनी थी। जिसमें इन पाइपों का इस्तेमाल होना था। लेकिन आग लगने से 17 हजार मीटर लंबी पाइपलाइन जलकर राख हो गई।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि जहां पर पाइपें रखी गई थीं वहां पर ऊपर से गुजरने वाली बिजली की लाइन में स्पार्किंग होने की वजह आग लगी है। जिससे करीब 69 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। शनिवार को ही पाइप दबाने का काम शुरू होना था उससे पहले ही आग में सब जलकर राख हो गया।
पाइप बिछाने के दौरान समय को बचाने के लिए पहले से ही पाइप को जोड़ कर रखा गया था। एक पाइप की लंबाई 12 मीटर होती है।इसलिए 6 पाइप को जोड़ कर 72 मीटर लंबा किया गया था। आग लगने से स्थानीय लोगों के बीच हड़कंप मच गया। लोगों ने गैस सिलेंडर अन्य सामान घर से बाहर निकल कर रख दिए।