हिसार के अस्पताल में एसी का कम्प्रैशर फटने से लगी आग, बिल्डिंग में भरा धुआं, मरीजों को सुरक्षित निकाल दूसरे अस्पताल में किया शिफ्ट

हरियाणा के हिसार में स्थित वीके न्यूरोकेयर के आग लग गई। बिल्डिंग में सही से वेंटिलेशन न होने के कारण आग से पूरी बिल्डिंग में धुआं भर गया। आग एसी का कंप्रेशर फटने से लगी थी। जोरदार धमाके के साथ लगी आग से मरीजों-तीमारदारों के साथ-साथ स्टाफ में हड़कंप मच गया। आग लगने की सूचना.

हरियाणा के हिसार में स्थित वीके न्यूरोकेयर के आग लग गई। बिल्डिंग में सही से वेंटिलेशन न होने के कारण आग से पूरी बिल्डिंग में धुआं भर गया। आग एसी का कंप्रेशर फटने से लगी थी। जोरदार धमाके के साथ लगी आग से मरीजों-तीमारदारों के साथ-साथ स्टाफ में हड़कंप मच गया।

आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड डिपार्टमेंट को भी दे दी गई थी। दमकल विभाग की 2 गाड़ियों ने करीब 1 घंटे में आग पर काबू पाया। धुआं बाहर निकालने के लिए प्रथम तल का शीशा तोड़ दिया गया। लेकिन फिर भी धुआं बाहर नहीं निकला। इसके बाद मरीज धुएं के कारण कराह उठे। हादसे के वक्त अस्पताल 18 मरीज भर्ती थे। जिन्हे समय से सुरक्षित बाहर निकाल कर जिंदल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अस्पताल में आग लगने की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही अर्बन ईस्टेट थाना प्रभारी इंस्पेक्टर साधु राम अपनी टीम के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद डीएसपी संजीव कुमार भी जायजा लेने के लिए घटनास्थल पर मौजूद पहुंचे। उन्होंने कहा कि आग लगने से जान माल का कोई नुकसान भी हुआ है।

- विज्ञापन -

Latest News