हरियाणा में बिना नंबर की थार ने स्कूटी सवार को कुचला, मौत; 200 मीटर घसीटते ले गया, पुलिस ने दबोचा

हरियाणा में थार गाड़ी ने स्कूटी सवार व्यक्ति को कुचल कर मार डाला। हादसा करनाल के साईं मंदिर चौक पर हुआ है। थार गाड़ी के टायर में स्कूटी फंस गई जिससे थार चालक स्कूटी सवार को करीब 200 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। इस दर्दनाक हादसे में स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत.

हरियाणा में थार गाड़ी ने स्कूटी सवार व्यक्ति को कुचल कर मार डाला। हादसा करनाल के साईं मंदिर चौक पर हुआ है। थार गाड़ी के टायर में स्कूटी फंस गई जिससे थार चालक स्कूटी सवार को करीब 200 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। इस दर्दनाक हादसे में स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक की पहचान 50 वर्षीय हरवंश गोविंद निवासी सेक्टर 5, करनाल के रूप में हुई है। हरवंश गोविंद करनाल की निजी कंपनी में काम करता था। काम पर जाते समय ही थार चालक ने पीछे से आकर हरवंश को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही स्कूटी सड़क पर पलट गई और थार के टायर में फंस गई।

लेकिन 200 मीटर के बाद स्कूटी में से हरवंद गोविंद निकल गया लेकिन स्कूटी टायर में फंसी रही। लेकिन फिर भी थार के चालक ने ब्रेक नहीं लगाई और फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना तुरंत सेक्टर 32–33 थाना पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी का पीछा किया और उसे निर्मल कुटिया चौक पर जाकर दबोच लिया। आरोपी भागने के प्रयास में स्कूटी सहित थार लेकर भाग रहा था। जिससे थार का टायर करीब 1.5 किलोमीटर आगे जाकर फट गया।

पुलिस ने आरोपी को पकड़कर थार गाड़ी को भी जब्त कर लिया है। जांच अधिकारी सुखवीर सिंह ने बताया की गाड़ी पर कोई नंबर नहीं था। जिससे मालूम होता है कि गाड़ी नई ही खरीदी थी। पीड़ित की मौके पर ही मौत हो गई थी।

आरोपी पुलिस की हिरासत में है। आगामी कार्यवाई परिजनों के बयान के आधार पर की जायेगी। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवा कर परिजनों को हादसे के बारे में सूचित किया है।

- विज्ञापन -

Latest News