विज्ञापन

पानीपत में हादसा: बुलेट बाइक सवार ने तेजी के साथ मारा कट, सामने से आ रहे बाइक सवार गिरे 1 की मौत 1 घायल

हरियाणा के पानीपत में बाइक सवार 2 युवक एक हादसे का शिकार हो गए। हादसे में एक युवक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा पानीपत जिले के बापौली कस्बे में हुआ है। यहां एक बुलेट चालक तेज रफ्तार के साथ अन्य बाइक पर जा रहे युवकों के सामने.

हरियाणा के पानीपत में बाइक सवार 2 युवक एक हादसे का शिकार हो गए। हादसे में एक युवक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा पानीपत जिले के बापौली कस्बे में हुआ है।

यहां एक बुलेट चालक तेज रफ्तार के साथ अन्य बाइक पर जा रहे युवकों के सामने से कट मारता हुआ निकल गया। जिससे बाइक चालक का संतुलन बिगड़ा और वे दुर्घटना का शिकार हो गया।

मृतक की पहचान खोजकीपुर कलां निवासी योगेश के रूप में हुई है। वही योगेश के घायल दोस्त का नाम सोनू है। सोनू ने बापौली थाना पुलिस को बताया की वह खोजकिपुर गांव का निवासी है। हादसे वाले दिन वह और उसका दोस्त योगेश गांव बिहोली से खोजकीपुर आ रहे थे।

शाम साढ़े 4 बजे के समय जैसे ही वे बापौली कस्बे में आने वाले गांव मतरौली के नजदीक पहुंचे। वैसे ही पीछे से एक तेज गति से बुलेट चालक अपनी बुलेट लिए चला आ रहा था। बुलेट चालक बड़ी ही लापरवाही के साथ बुलेट चला रहा था। जैसे ही वह अपनी बुलेट लिए बाइक के सामने आए उसने लापरवाही के साथ कट मारा और आगे निकल गया।

बुलेट चालक ने बड़ी ही नजदीकी से बाइक निकाली जिस कारण से योगेश का बाइक पर से संतुलन बिगड़ गया। और दोनो युवक बाइक से नीचे सड़क पर गिर गए। योगेश का सिर सड़क पर सीधा लगा। जिससे योगेश के सिर, छाती, हाथ, पैर व शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर रूप से चोटे आई थी।

इसके अलावा सोनू भी नीचे गिर कर घायल हो गया। आरोपी कुछ देर रुकने के बाद डर कर मौके से फरार हो गया। बुलेट नंबर HR06BF2470 पुलिस को सौंप दिया गया है। बापौली थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस बुलेट चालक की तालाश में जुटी है है।

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर परिजनों को सूचित किया जिसके बाद योगेश को सिवाह स्थित निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। वहीं सोनू को मॉडल टाउन स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सोनू का उपचार चल रहा ही। वहीं डॉक्टर्स ने योगेश को मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जायेगा।

Latest News