हरियाणा के पानीपत में सेक्टर 25 में स्थित आदर्श इंडस्ट्री नामक फैक्ट्री में आग लग गई। बुधवार के दिन कपड़े की फैक्ट्री में आग लगने से काफी नुकसान हुआ है। आग इतनी भीषण थी की उस पर काबू पाना अत्यंत कठिन था। मौके पर पहुंच कर दमकल की 15 गाड़ियां ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया।
आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी तुरंत मौके पर पहुंच गई थीं पुलिस टीम ने पानीपत के सभी दमकल विभाग को सूचना भेज दी थी। इसके अलावा करनाल और सोनीपत जिले में भी संदेश भेज दिया गया था। सूचना मिलने के काफी देर बाद दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची।
आग फैक्ट्री की ऊपरी मंजिल में लगी थी। जानकारी के अनुसार आग में ऊपरी मंजिल में रखा सभी सामान जलकर राख हो गया। आग लगने से कोई जानहनी नहीं हुई है। आग के दौरान फैक्ट्री में 20 से 25 कर्मचारी काम कर रहे थे। जो आग को भड़कते देख फैक्ट्री से बाहर निकल लिए गए थे।
कपड़े की फैक्ट्री में कपड़ा होने के कारण आग ज्यादा भड़क गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। दमकल की 15 गाड़ियां मिलकर आग पर काबू पाने की कोशिश में लगी रही। लेकिन आग पर काबू पाना अत्यंत कठिन रहा। आग शांत होने का नाम ही नहीं ले रही थी।
पानीपत लीडिंग फायरमैन अमित कुमार ने बताया कि आग की लपटे काफी ज्यादा है। आग ने फैक्ट्री को ऊपरी मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया है। आग पर काबू पाने में बहुत दिक्कतें आ रही है। आगजनी में हुए नुकसान का पता आग शांत होने के बाद ही लग सकेगा। दमकल विभाग की सभी गाड़ियां घटनास्थल पर आ चुकी है।
फैक्ट्री में से सामान को बाहर निकल कर लाया गया। आग इतनी भीषण थी की दमकल।की गाड़ियों को बार रिफिल करना पड़ा। कई घंटों की मस्साकत के बाद आग पर काबू पाया गया।