पानीपत में तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौत

हरियाणा के पानीपत में मतलौडा कस्बे में 15 वर्षीय छात्र को एक तेज रफ्चार कैंटर ने टक्कर दे मारी। इस हादसे में बाइक चला रहे छात्र की मौत हो गई। हादसा छात्र के पिता के सामने ही हुआ था। पिता अपने घायल बेटे को लेकर तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचा। अस्पताल में डॉक्टर्स ने छात्र को.

हरियाणा के पानीपत में मतलौडा कस्बे में 15 वर्षीय छात्र को एक तेज रफ्चार कैंटर ने टक्कर दे मारी। इस हादसे में बाइक चला रहे छात्र की मौत हो गई। हादसा छात्र के पिता के सामने ही हुआ था। पिता अपने घायल बेटे को लेकर तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचा। अस्पताल में डॉक्टर्स ने छात्र को मृत घोषित कर दिया।

मृतक की पहचान 15 वर्षीय प्रिंस निवासी गांव टीटो खेड़ी सफीदो जिंद के रूप में हुई है। मृतक के पिता प्रदीप ने बताया की 27 अप्रैल को करीबन शाम के समय प्रिंस बाइक पर सवार हो घर से बाहर निकला था। तभी अचानक सड़क पर एक कैंटर चालक तेज गति से बड़ी ही लापरवाही के साथ बिना हॉर्न बजाए चला आ रहा था।

कैंटर HR67–B4783 चालक लापरवाही के साथ सीधा प्रिंस की बाइक से जा टकराया। टक्कर के कारण प्रिंस बाइक से नीचे गिर गया। हादसे में प्रिंस के सिर और पैर में गंभीर चोटें आई थी।वही मृतक के पिता छात्र से थोड़ी ही दूरी पर थी। हादसा मृतक के पिता की आंखों के सामने ही हुआ था।

हादसे के बाद प्रदीप राहगीरों की मदद से अपने बेटे को लेकर सिविल अस्पताल पहुंचा।अस्पताल में डॉक्टर्स ने प्रिंस को मृत घोषित कर दिया। आरोपी हादसे के बाद से मौके से फरार हो गया। प्रदीप ने मतलौड़ा थाना पुलिस को कैंटर चालक के खिलाफ  शिकायत दी। जिसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर  आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

- विज्ञापन -

Latest News