पानीपत (हरियाणा) : हरियाणा के पानीपत में एक युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई। युवक अपने परिजनों सहित सनौली कस्बे के पास यमुना नदी में नहाने गया था। नहाते समय अचानक वह गहरे कुंड की तरफ चला गया और डूबने लगा। उसे बचाने की कोशिश भी की गई लेकिन वह कुंड में समा गया।
मृतक की पहचान 22 वर्षीय तुषार निवासी शिवनगर पानीपत के रूप में हुई है। तुषार अपने भाई बहन माता पिता और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ यमुना नदी के दर्शन और स्नान करने के लिए आया था। मौके पर मौजूद लोगों और परिजनों के बीच युवक को डूबता देख डर का माहौल बन गया। सभी युवक का नाम लेकर चिल्लाने लगे।
कुछ लोगों ने मामले की सूचना सनौली थाना पुलिस को दी। मौके पर पुलिस टीम के साथ साथ समौली थाना SHO भी पहुंच गए। युवक को खोजने के लिए हरियाणा और उत्तर प्रदेश के गोताखोर प्रयास करते रहे। गोताखोरों की घंटों तक तलाश जारी रही । जिसके 6 घंटो के बाद युवक का शव यमुना के गहरे कुंड से बरामद किया।
परिजनों ने बताया कि युवक ने हाल ही में 12वीं की परीक्षा दी थी। युवक कनाडा जाने की तैयारी में था। कुछ माह बाद कनाडा जाने की पूरी तैयारी भी हो चुकी थी।