हरियाणा में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर मौजूद कैंटर धूं–धूं कर जला, कैंटर चालक सुरक्षित, फायर ब्रिगेड ने मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू

हरियाणा के रेवाड़ी जिले में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर चलते कैंटर में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही देर में आग ने पूरे कैंटर को अपनी चपेट में ले लिया। कैंटर की ट्रॉली में केमिकल्स से भरे हुए ड्रम रखे थे। चालक ने कैंटर से कूद कर अपनी जान बचाई। कुछ.

हरियाणा के रेवाड़ी जिले में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर चलते कैंटर में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही देर में आग ने पूरे कैंटर को अपनी चपेट में ले लिया। कैंटर की ट्रॉली में केमिकल्स से भरे हुए ड्रम रखे थे।

चालक ने कैंटर से कूद कर अपनी जान बचाई। कुछ समय बाद घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड व पुलिस टीम भी पहुंच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हाईवे पर दिल्ली से जयपुर की ओर जा रहे कैंटर में बुधवार देर रात अचानक आग लगी।

जब कैंटर चालक को इस बात का अनुमान हुआ तो उसने कैंटर को तुरंत रोका और कैंटर से नीचे कूद गया। कैंटर में रखे केमिकल की वजह से आग की लपटें और भी ज्यादा बढ़ गई थी। आसपास मौजूद लोगों ने दमकल विभाग को घटना की जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी मौके पर पहुंची।

कुछ ही देर में कसौल थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग इतनी भीषण थी कि कैंटर पूरी तरह जल गया।

पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार कैंटर दिल्ली से जयपुर जा रहा था। जैसे ही कैंटर कसैला चौक के काठूवास के निकट पहुंचा वैसे ही कैंटर में अचानक आग लग गई। आग लगने का कोई स्पष्ट कारण अभी तक सामने नहीं आया हैं।पुलिस आग लगने के कारणों का पता करने की कोशिश में जुटी है। कैंटर चालक सुरक्षित है।

- विज्ञापन -

Latest News