रेवाड़ी में सड़क हादसे में युवक की मौत, ड्यूटी से घर वापस जाते वक्त हुआ हादसे का शिकार

हरियाणा के रेवाड़ी जिले में सड़क दुर्घटना में दो बाइक की आपस में भिड़ंत हो गई। टक्कर में एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया बाद में उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। हादसा शाहपुरा गांव में स्थित बस स्टैंड के निकट हुआ था। जहां दो बाइक में आमने–सामने से टक्कर हो.

हरियाणा के रेवाड़ी जिले में सड़क दुर्घटना में दो बाइक की आपस में भिड़ंत हो गई। टक्कर में एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया बाद में उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। हादसा शाहपुरा गांव में स्थित बस स्टैंड के निकट हुआ था। जहां दो बाइक में आमने–सामने से टक्कर हो गई।

मृतक की पहचान रणसी माजरी गांव, रेवाड़ी निवासी 32 वर्षीय रामू के रूप में हुई है। रामू बावल स्थित एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत था। ड्यूटी से घर वापस आते समय जब वह बस स्टैंड के समीप स्थित शराब ठेके के पास ही रामू को सामने से एक तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी।

हादसे में रामू गंभीर रूप से घायल हो गया।बाइक चालक के टक्कर मारते ही रामू का बाइक पर से संतुलन बिगड़ गया और वह बाइक से नीचे जमीन पर गिर गया। सड़क पर सिर लगने से रामू को सिर में गंभीर चोटें आ गई। जिसके बाद उसे रेवाड़ी के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

जहां से चिकित्सकों ने गंभीर हालत को देखते हुए रामू को गुरुग्राम के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया।अस्पताल में रामू की हालत और खराब होती चली गई और बाद में उपचार के दौरान रामू ने दम तोड़ दिया।

परिजनों। की शिकायत के आधार पर बावल थाना पुलिस ने आरोपी बाइक चालक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।

- विज्ञापन -

Latest News