सोनीपत में डिवाइडर के पत्थरों से टकराई इको गाड़ी, हादसे में 2 महिला और 1 बच्ची की मौत

हरियाणा के सोनीपत में श्रद्धालुओं से भरी इको गाड़ी डिवाइडर में इस्तेमाल किए जाने वाले पत्थरों से टकरा गई। जिससे गाड़ी में मौजूद 2 महिला और एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई बाकी अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आस पास मौजूद राहगीरों ने बड़ी ही मुश्किलों के साथ गाड़ी.

हरियाणा के सोनीपत में श्रद्धालुओं से भरी इको गाड़ी डिवाइडर में इस्तेमाल किए जाने वाले पत्थरों से टकरा गई। जिससे गाड़ी में मौजूद 2 महिला और एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई बाकी अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

आस पास मौजूद राहगीरों ने बड़ी ही मुश्किलों के साथ गाड़ी की खिड़की काट कर इको गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकाला।जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को नागरिक अस्पताल में रखवाया वहीं  सभी घायलों को खानपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।

सभी लोग इको गाड़ी में सवार हो कर माता के दर्शन हेतु निकले थे। हादसा सोनीपत—गोहाना रोड पर करेवड़ी गांव के पास हुआ था। सभी लोग दिल्ली के शाहबाद  से सिख पाथरी में स्थित माता पाथरी के दर्शन करके आ रहे थे। इको गाड़ी में करीब 8 से 9 लोग सवार थे। जिनमें से करीब 5-6 लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

घटना स्थल पर पहले से मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की इको गाड़ी की रफ्तार काफी तेज थी। और गाड़ी सीधा जाकर पत्थरों से टकरा गई। तेज रफ्तार के कारण हुई टक्कर से गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और पत्थरों में घुस गई। जिससे आगे की सीट पर बैठी महिला ने गाड़ी के अंदर ही दम तोड़ दिया।

- विज्ञापन -

Latest News