सोनीपत में हादसा: फैक्ट्री के सेप्टिक टैंक में सफाई करने उतरे 2 सफाई कर्मचारियों की मौत

हरियाणा के कुंडली (सोनीपत) में नॉर्थ पॉइंट पैकेजिंग फैक्ट्री में मंगलवार रात को सेप्टिक टैंक की सफाई करने के लिए उतरे 2 सफाईकर्मियों की जहरीली गैस चढ़ने से मौत हो गई। जहां यह हादसा हुआ यह फैक्ट्री कुण्डली क्षेत्र के निकट वाले गांव बाजितपुर सबौली के पास ही स्थित है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सेप्टिक.

हरियाणा के कुंडली (सोनीपत) में नॉर्थ पॉइंट पैकेजिंग फैक्ट्री में मंगलवार रात को सेप्टिक टैंक की सफाई करने के लिए उतरे 2 सफाईकर्मियों की जहरीली गैस चढ़ने से मौत हो गई। जहां यह हादसा हुआ यह फैक्ट्री कुण्डली क्षेत्र के निकट वाले गांव बाजितपुर सबौली के पास ही स्थित है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सेप्टिक टैंक में प्रवेश करते ही दोनों सफाई कर्मचारी जहरीली गैस के प्रभाव में आ गए और दोनों टैंक में ही बेहोश हो गए। दोनों टैंक में से निकाल कर अस्पताल में पहुंचाया गया जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

दोनों सफाई कर्मचारियों की पहचान 24 वर्षीय अंकुश और संजय के रूप में हुई है। दोनों ही आपस में सगे भाई थे और मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जिला फिरोजाबाद के रहने वाले थे।

मौके पर मौजूद फैक्ट्री कर्मी अशोक ने बताया कि टैंक की सफाई के लिए 3 सफाईकर्मियों को बुलाया गया था। जिनमें से 2 सगे भाई थे और एक अन्य कर्मी था। जैसे ही टैंक का ढक्कन खोला तो उसमें से अजीब गैस बाहर आई जिसके बाद सफाईकर्मी टैंक में प्रवेश करने लगे। प्रवेश करते ही वह टैंक में बेसुध हो गए।

अशोक ने अन्य जानकारी देते हुए ये भी बताया कि टैंक में पानी नहीं था। टैंक बिल्कुल खाली था। लेकिन दोनो प्रवेश करते ही बेसुध हो गए। फैक्ट्री में सेलो टेप बनाने का कार्य किया जाता है। पुलिस ने इस हादसे को लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

- विज्ञापन -

Latest News