विज्ञापन

जम्मू में बड़ा हादसा: 300 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, महिला सहित 3 लोगों की मौत

जम्मू। जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में शुक्रवार की देर रात एक कार के गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि कल रात को मलिकोटे से चसाना की ओर जा रही कार चमेलू मोड़ हमुसन.

जम्मू। जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में शुक्रवार की देर रात एक कार के गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि कल रात को मलिकोटे से चसाना की ओर जा रही कार चमेलू मोड़ हमुसन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गयी और करीब 200 से 300 मीटर गहरी खाई में गिर गयी। मृतकों की पहचान संधूर सिंह (23), कुलचा देवी (27) और नीरज सिंह (18 महीने) के रूप में हुई है।

ये सभी रियासी के चसाना तहसील के गांव सिसल मलिकोटे के निवासी थे। इस बीच घायल चंकर सिंह (32), अजय सिंह (18) और धुनकर सिंह (19) को जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

Latest News