Road Accident : राजस्थान में अलवर के वैशाली नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार को ट्रक और मोटरसाइकिल की टक्कर में मोटरसाइकिल पर सवार दम्पति की मौत हो गई और अन्य एक महिला घायल हो गयी।
पुलिस के अनुसार गांव पालपुर तिजारा से मोटरसाइकिल पर कासम एवं उसकी पत्नी सहिला अलवर आ रहे थे। रास्ते से कासम ने अपनी बहन जुबैदा को भी साथ ले लिया। तीनों मोटरसाइकिल पर सवार होकर जुबैदा की बेटी के ससुराल सामोला में शोक सभा में शामिल होने जा रहे थे। तभी नमन होटल के समीप तेज गति से जाते हुए ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी और मोटरसाइकिल सहित तीनों को घसीटता हुआ ट्रक करीब 500 मीटर तक उन्हें ले गया।
कासम एवं उसकी पत्नी सहिला ने मौके पर दम तोड़ दिया और जुबैदा गंभीर रूप से घायल हो गयी। घायल जुबैदा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और ट्रक को जब्त कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। दोनों शवों को जिला अस्पताल रखवाया गया है।