Road Accident : उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के तदवारी थाना क्षेत्र में रविवार को दो ट्रक में हुई भीषण टक्कर में आग लग जाने से दोनों ट्रक जलकर नष्ट हो गए और दोनों चालकों की मृत्यु ट्रकों के अंदर आग से जलकर हो गई।
दोनों चालकों की जलने से हुई मौत
इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस क्षेत्रधिकारी बबेरू सौरभ सिंह ने बताया कि रायबरेली जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र की पहाड़पुर गांव के चरी पुरवा निवासी ट्रक चालक 23 वर्षीय नीरज यादव ट्रक में कबरई (महोबा) से गिट्टी लेकर रायबरेली की ओर जा रहा था। वही अमेठी जिले के मुंशीगंज थाना क्षेत्र के कारी करी गांव के पूरवा निवासी 24 वर्षीय ट्रक चालक सुनील यादव फतेहपुर से कबरई गिट्टी लेने आ रहे थे। रास्ते में बांदा- फतेहपुर मार्ग में स्थित जसईपुर गांव के पहलवान बाबा आश्रम के निकट घने कोहरे में विपरीत दिशा में चल रहे तेज गति के दोनों ट्रक आपस में टकरा गए और अचानक दोनों ट्रक आग लगने से धू-धू कर जलने लगे।
मौके पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम
सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक दोनों ट्रक के चालकों की ट्रक के अंदर फंसे रह जाने से जलकर मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि रायबरेली जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव की चरी का पुरवा निवासी 22 वर्षीय ट्रक खलासी हसमत ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई।
पुलिस ने बताया कि इस दुर्घटना के बाद बांदा – फतेहपुर मार्ग में घटना स्थल पर भारी जाम लग गया। आने जाने वाले दोनों ओर सैकड़ों वाहन जाम में फंस गए। जहां जाम खुलवाने में पुलिस को घंटों बड़ी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस के अनुसार दोनों चालकों के शवों को ट्रकों से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई शुरू की गई।