Road accident in Jalandhar: पंजाब के जालंधर से एक बेहद दुखत खबर सामने आयी है जहां भयानक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार टीवी सेंटर के पास स्थित शरणजीत अस्पताल के पास अज्ञात वाहन ने एक्टिवा सवार युवक को टक्कर मार दी। यह हादसा इतना भयानक था कि घटना में दोनों की मौत हो गई।
परिजनों का रो रोकर बुरा हाल
वहीं मृतकों की पहचान 30 पकंज और 31 मोहित निवासी निजातम नगर के रूप में हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक दोनों मृतकों के पिता का स्पोर्ट्स का बिजनेस है। घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हुआ है। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है।
ये भी पढ़े : Kangana Ranaut के कैफे में दिख रही पहाड़ी संस्कृति की झलक, खूबसूरत नज़ारे से साथ पहाड़ी खाने का स्वाद