विज्ञापन

झांसी में ट्रक एवं कार की टक्कर, महिला समेत 3 लोगों की मौत

Uttar Pradesh Accident : उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में शुक्रवार की सुबह एक कार के आगे चल रहे ट्रक में टकरा जाने की घटना में महिला समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) गोपीनाथ.

- विज्ञापन -

Uttar Pradesh Accident : उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में शुक्रवार की सुबह एक कार के आगे चल रहे ट्रक में टकरा जाने की घटना में महिला समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) गोपीनाथ सोनी ने बताया कि अयोध्या से गुजरात जा रहे श्रृद्धालुओं की एक कार कानपुर रोड पर शुक्रवार की सुबह करीब पांच बजे चिरगांव टोल प्लाजा के पास से गुजर रही थी, तभी ओवरटेक करने के प्रयास में आगे जा रहे ट्रक में टकरा गई।

इस दुर्घटना में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई कार में सवार गुजरात के सूरत निवासी जगदीश भाई, विपिन भाई और श्रीमती कैलाश बेन (सभी की उम्र लगभग 45-50 के मध्य) की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि भावना बेन और मिनी नाम की एक लड़की घायल हो गयी। उन्होंने बताया कि दोनों घायलों को उपचार के लिए चिकित्सालय भेजा गया है जहां उनकी हालत गंभीर बताई गयी है। पुलिस ने तीनों मृतको के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दुर्घटना की जांच कर रही है।

Latest News