Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

तीन से साल China की जेल में बंद महिला पत्रकार को साल में सिर्फ इतने घंटे ही धूप में खड़े होने की मिली अनुमति

बीजिंगः चीन में जासूसी के जुर्म में दोषी ठहराई गईं चीनी-ऑस्ट्रेलियाई महिला पत्रकार ने एक पत्र के माध्यम से जेल की स्थितियों को बताया है और कहा है कि उन्हें साल में सिर्फ 10 घंटे धूप में खड़े होने की इजाजत है। गिरफ्तारी के तीन साल होने पर पत्रकार चेंग लेई ने अपने देश ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना प्यार जाहिर किया है। बंद कमरे में हुई सुनवाई के दौरान उन्हें पिछले साल राष्ट्रीय सुरक्षा के आरोपों में दोषी पाया गया था। हालांकि उन्हें अभी सज़ा नहीं सुनाई गई है। वह चीन के सरकारी प्रसारक में काम करती थी।

लेई (48) ने पत्र में कहा है कि जब से उन्हें हिरासत में लिया गया है, उन्होंने कोई पेड़ नहीं देखा है और वह सूरज की रोशनी से भी महरूम हैं। यह पत्र लेई के सहयोगी निक कॉयले ने साझा किया है। पत्र में लेई ने कहा, कि मेरी कोठरी में एक खिड़की के जरिए सूरज की किरणों आती हैं लेकिन मैं साल में सिर्फ 10 घंटे के लिए ही धूप में खड़ी हो सकती हूं। ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री पेनी वॉन्ग ने कहा कि राष्ट्र लेई और उनके परिवार का समर्थन करना जारी रखेगा तथा देश उनके हितों और कल्याण का हिमायती है।

वॉन्ग ने एक बयान में कहा कि लेई का संदेश ‘हमारे देश के लिए उनके गहरे प्रेम’ को स्पष्ट करता है और ऑस्ट्रेलिया के सभी लोग चाहते हैं कि वे अपने बच्चों और परिवार से मिलें। उन्होंने लेई के लिए अंतरराष्ट्रीय नियमों के अनुसार न्याय, प्रक्रियात्मक निष्पक्षता और मानवीय व्यवहार के बुनियादी मानकों को पूरा करने की मांग की हैं। लेई जब 10 साल की थीं तब अपने परिवार के साथ ऑस्ट्रेलिया चली गई थीं और और सरकारी प्रसारक सीसीटीवी के अंतरराष्ट्रीय विभाग के साथ काम करने के लिए चीन लौटी थीं।

Exit mobile version