इंदौर (मध्यप्रदेश)ः इंदौर के एक शॉपिंग मॉल के पुरुष शौचालय में अपनी मातहत सफाईकर्मी से कथित दुष्कर्म के आरोप में एक निजी कम्पनी के 26 वर्षीय अफसर को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस की एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। महिला पुलिस थाने की प्रभारी प्रीति तिवारी ने संवाददाताओं को बताया कि 35 वर्षीय महिला सफाईकर्मी से दुष्कर्म के आरोप में चिरंजीव (26) को गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी के मुताबिक, आरोपी मूलत पश्चिम बंगाल का रहने वाला है और पीड़िता एक निजी कंपनी में उसके अधीन काम करती है। तिवारी ने बताया कि महिला सफाईकर्मी जब 25 सितंबर को काम के लिए मातहत मॉल गई, तो आरोपी ने उसे पुरुष शौचालय में बुलाकर उसके साथ कथित रूप से दुष्कर्म किया। उन्होंने बताया कि पीड़िता शादीशुदा है और उसका एक बच्चा भी है।
ये भी पढे़ं : अतीक अहमद गिरोह का सदस्य अब्दुल समद बदायूं जेल में भेजा गया
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी ने दुष्कर्म के बाद पीड़िता को कथित रूप से धमकाया कि अगर उसने किसी भी व्यक्ति को आपबीती सुनाई, तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। तिवारी ने बताया कि निजी कंपनी के अधिकारी के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 376 (दुष्कर्म) और धारा 506 (धमकाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है और विस्तृत जांच जारी है।