Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

OMG: नींद में 160 किमी तक चला 11 साल का ये बच्चा, मामले को जान आप रह जायेंगे दंग

दुनियाभर में आये दिन अजीबो गरीब बातें होती रहती हैं। जिन्हे देख या सुन कर हम हैरान रह जाते हैं। ऐसा ही एक मामले का जिक्र गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने एक अजीबोगरीब मामले का जिक्र किया है जहां एक लड़के ने नींद में चलते हुए 160 किमी से अधिक की दूरी तय की। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (GWR) ने बीते मंगलवार को कहा कि यह घटना 36 साल पहले की है, जब माइकल डिक्सन को अमेरिका के इंडियाना स्थित पेरू में एक रेलवे ट्रैक पर भटकते हुए पाया गया था। वह नंगे पैर थे और केवल पायजामा पहने हुए थे।

6 अप्रैल, 1987 को सुबह 2.45 बजे 11 वर्षीय बच्चे को एक रेलवे क्रू मेंबर ने देखा, जिसने लड़के की असामान्य स्थिति के बारे में पुलिस को सूचित किया। जब पुलिस ने उसके पते के बारे में पूछताछ की तो डिक्सन ने कहा कि वह इलिनोइस के डेनविले से था। डिक्सन अपने घर के पास एक स्टेशन से मालगाड़ी में सवार होकर आधी रात में इतनी लंबी दूरी तय की। बाद में उन्होंने मियामी काउंटी वेलफेयर डिपार्टमेंट के एक केसवर्कर को बताया कि उन्हें ट्रेन में चढ़ना या उतरना याद नहीं है. उसके पैरों में चोटें लगी हुई थीं और फिर एक नर्स ने उसकी देखभाल की, लेकिन उसके अलावा उसे कोई नुकसान नहीं हुआ।

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के एडिटर इन चीफ क्रेग ग्लेनडे ने कहा, “सालों से, हमने नींद न आने, खर्राटे लेने, सपने देखने, जम्हाई लेने, नींद में चलने जैसे चरम रिकॉर्ड किए हैं। और यहां तक कि कोमा भी नींद से संबंधित रिकॉर्ड आकर्षक हैं क्योंकि सोना एक ऐसी चीज है जो हम सभी करते हैं। उन दुर्भाग्यशाली लोगों के अलावा जो नींद में चलने की बीमारी से पीड़ित हैं? आप आज रात बिस्तर पर सोने जा सकते हैं और सुबह एक रिकॉर्ड तोड़ने वाले व्यक्ति के रूप में उठ सकते हैं.”

Exit mobile version