विज्ञापन

‘रानी’ बंदरिया बनाती है रोटी मांजती है बर्तन, अब तक मालिक को चैनल से कामकर दिया 15 लाख!

अजब-गजब डेस्क। यूपी के रायबरेली से एक बंदरिया का वीडियो वायरल हो रहा है। जहां, जन्म भले ही बंदर के रूप में हुआ हो लेकिन रानी पूरे गांव की दुलारी बन गई है। बर्तन धोने से लेकर रोटी सेकने तक सारे काम रानी परिवार वालों के साथ मिलकर करती हैं। इसके साथ ही वह पूरे.

अजब-गजब डेस्क। यूपी के रायबरेली से एक बंदरिया का वीडियो वायरल हो रहा है। जहां, जन्म भले ही बंदर के रूप में हुआ हो लेकिन रानी पूरे गांव की दुलारी बन गई है। बर्तन धोने से लेकर रोटी सेकने तक सारे काम रानी परिवार वालों के साथ मिलकर करती हैं। इसके साथ ही वह पूरे गांव में किसी के घर में भी अपना आशियाना बना लेती है। रायबरेली शहर से चंद किलोमीटर दूर स्थित खागीपुर सड़वा गांव है। करीब 8 वर्ष पूर्व गांव में आई रानी नाम की बंदरिया आज सबकी चाहती बन गई है।

टिकटाक से लेकर यूट्यूब तक उसके वीडियो जबरदस्त पसंद किया जा रहे हैं। उसकी देखभाल करने वाले व्यक्ति ने बताया कि हिमाचल में नौकरी करने के बाद जब वह 8 साल पूर्व गांव आया तो घर पर रानी को देखा । घर पर जैसे सभी लोग अपने काम कर रहे थे रानी भी उसी तरह उनके साथ मिलकर काम करती है। घर की औरतें जब रोटी सकती है तो वह रोटी भी बेलने लगती है। बर्तन धोने से लेकर मसाला पीसने तक की जिम्मेदारी वह निभाती है। वह सिर्फ अशोक के घर पर ही नहीं पूरे गांव में किसी के यहां भी जाकर वह इसी तरह काम करती है।

अस्थाई ठिकाना तो अशोक का घर ही है लेकिन उसका अगर मन हुआ तो वह के यहां भी रात में रुक जाती है। गांव रानी का दीवाना है हर कोई रानी से इतना स्नेह करता है की जिसके घर वह पहुंच जाती हैं रानी का बिस्तर वही लग जाता है। माने तो यूट्यूब के माध्यम से रानी के वीडियो के जरिए अब तक 15 लाख से ज्यादा रुपए वह काम चुके हैं। उनका कहना है कि घर पर आज जो भी है वह सब रानी की वजह से ही है। रानी उनकी मां के साथ बहुत हिली हुई थी। मां की निधन के बाद रानी अब उनकी भाभी के साथ पूरा मिलकर रहती है। रानी को अगर गुस्सा आ गया तो किसी दूसरे का नुकसान करने की बजाय अपना एक हाथ चबाने लगती है। उसका हाथ चलते देख लोग जान जाते हैं की रानी गुस्सा है फिर उसे मनाने का प्रयास करते हैं।

Latest News