सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफ्रॉम है जहा हमें हर तरह के लोग देखने को मिलते है। जैसे किआपको पता है कि, सोशल मीडिया पर लोग अपना किसी भी तरह का हुनर दिखा कर लोगो को एंटरटेन करते है। यदि कोई वीडियो ओरो से अलग हो तो उसे वायरल होने में देर नहीं लगती।
अपने बहुत सारी वीडियो को वायरल होते देखा होगा लेकिन कुछ दिनों से एक स्क्रीनशोर्ट बहुत ज्यादा वायरल हो रहा हो है। जिसे पढ़ हर कोई मुस्कुरा रहा है। इस स्क्रीनशॉट्स को 13 हजार से अधिक लोगों ने पसंद किया है। यह लोगो को इतना पसंद आया कि लोग इस पर तरह तरह के कमैंट्स कर रहे है।
माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर जो स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है वह दो लोगों के बीच की बातचीत है। वायरल स्क्रीनशॉट में आप देख सकते कि एक शख्स ने पूछा है कि, ‘तारें चमकते क्यों है?’ इस सवाल का जवाब देने से पहले दूसरे बंदे ने पूछा कि, ’11वीं में कौन सी स्ट्रीम ली थी?’ इसके जवाब में पहला शख्स बताता है कि उसने आर्ट्स लिया था।
अब दूसरा बंदा उसका सवाल कि, तारें चमकते क्यों है?, का जवाब देता है। जिसके बारे में आपने सोच भी नहीं होगा तो बंदा लिखता है कि, ‘हां तो वो दादा जी टिम-टिमा रहे हैं।’ इस मजाकिया जवाब के कारण स्क्रीनशॉट काफी वायरल हो रहा है। इस पोस्ट को एक्स पर @Incognito_qfs नाम के पेज से शेयर किया गया है। इसे 13 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है।
जिस पर लोगों ने तरह तरह के कमैंट्स किये कुछ के कमैंट्स इस तरह से थे कि जिन्हें देखकर लोगों की हसीं नहीं रुक रही थी। इस पोस्ट को देखने के बाद पेज के एक यूजर ने पूछा कि, ‘कॉमर्स लिया होता तो?’ पेज के यूजर ने उसका जवाब देते हुए लिखा, ‘कॉमर्स वालों से तो बात ही नहीं करनी चाहिए।’ दूसरे यूजर ने लिखा- हम तो 10वीं के आगे बढ़े ही नहीं। तीसरे यूजर ने लिखा- क्या हुआ अगर वो भूगोल ऑनर्स का छात्र हो।
— Incognito (@Incognito_qfs) February 20, 2024