Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Online समोसा ऑर्डर करने पर नहीं मिली डिस्पोजल तो शख्स ने किया PM को Phone

ऑनलाइन आर्डर करते समय कई आहार ऐसे होते हैं जिनके लिए डिस्पोज़ल की जरूरत नहीं होती हैं या रेस्टोरेंट के नियम होते हैं जिसमें वे डिस्पोज़ल नहीं देते हैं, खासतौर से समोसा, कचौरी जैसी चीजों के साथ। लेकिन यह बात मध्यप्रदेश के एक शख्स को रास नहीं आई। दुकानदार ने समोसे के साथ कटोरी और चम्मच पैक करने से इंकार कर दिया तो शख्स ने कुछ ऐसा किया कि बार मुख्यमंत्री के दफ्तर तक पहुंच गई। ये मामला इस वक्त मीडिया और सोशल प्लेटफॉर्म्स पर जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। ये मामला 30 अगस्त का बताया जा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये मामला मध्यप्रदेश के छतरपुर ज़िले का है। यहां एक खासी लोकप्रिय समोसे की दुकान से वंश बहादुर नाम के एक युवक ने समोसा पैक करवाया। आमतौर पर समोसे के साथ कटोरी और चम्मच दुकान पर नहीं पैक किया जाता है। जब युवक ने बिना कटोरी-चम्मच के समोसा पैक होते देखा तो उसे इतना गुस्सा आया कि उसने सीएम शिवराज सिंह चौहान की ओर से जारी की गई हेल्पलाइन पर फोन घुमा दिया।

इस शख्स ने बाकायदा शिकायत में कहा -छतरपुर में राकेश समोसा नाम की एक दुकान बस स्टॉप पर है। यहां जो भी समोसा पैक कराता है, उसे साथ में कटोरी-चम्मच नहीं दिया जाता। इस समस्या का जितनी जल्दी हो सके, उतनी जल्दी समाधान दें। उस वक्त युवक की ये शिकायत दर्ज कर ली गई। हालांकि 5 दिन के बाद इस शिकायत को ये कहकर क्लोज़ कर दिया गया कि ये सीएम हेल्पलाइन पोर्टल से संबंधित नहीं है। फिलहाल ये घटना इंटरनेट पर मज़ाक बनी हुई है और लोग इसे धड़ल्ले से शेयर कर रहे हैं।

Exit mobile version