Honor का Magic 6 Pro हुआ लांच, जिसमे मिलेंगे ये नए फीचर

Magic 6 Pro में 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा डायनामिक प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा, 180 मेगापिक्सल पेरीस्कोप अल्ट्रा टेलीफोटो कैमरा दिया गया है।

Honor Magic 6 Pro Launch: चाइनीज मार्केट में Honor कंपनी ने Magic 6 के साथ अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Magic 6 Pro लॉन्च कर दिया है। Magic 6 Pro में 6.8-इंच की FHD+ कर्व्ड OLED LTPO डिस्प्ले दी गई है। Magic 6 Pro में Snapdragon 8 Gen 3 SoC है। आइए इस स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत के बारे में जानते हैं।

प्राइस और अवेलेबल

Honor Magic 6 Pro के 12GB RAM/256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 5699 Yuan (लगभग 66,717 रुपए), 16GB RAM/512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6199 Yuan (लगभग 72,533 रुपए) और 16GB RAM/1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6699 Yuan (लगभग 78,433 रुपए) है। Honor का यह स्मार्टफोन Lake Blue, Cloud Purple, Qilian Snow, Barley Green और Velvet Black में उपलब्ध है। स्मार्टफोन की प्री-सेल 11 जनवरी, 2024 को 21:08 बजे शुरू होने वाली है। यह ऑफिशियल तौर पर 18 जनवरी, 2024 को 10:08 बजे बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। यह स्मार्टफोन Honor ऑनलाइन स्टोर, ऑथोराइज्ड ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म, Honor एक्सपीरियंस स्टोर और ऑथोराइज्ड रिटेल आउटलेट समेत विभिन्न प्लेटफार्म्स के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Honor Magic 6 Pro में 6.8 इंच की FHD+ कर्व्ड OLED LTPO डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2800×1280 पिक्सल, एडेप्टिव रिफ्रेश रेट 120Hz, 1600 निट्स की ब्राइटनेस और 5000 निट्स की लोकल पीक ब्राइटनेस है। Magic 6 Pro में Snapdragon 8 Gen 3 SoC दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड पर बेस्ड Honor MagicOS 8.0 पर चलता है। स्टोरेज के मामले में फोन में 12GB+256GB, 16GB+512GB और 16GB+1TB का ऑप्शन दिया गया है। Honor Magic 6 Pro में 5600mAh की बैटरी दी गई है जो कि 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। यह फोन एक्स्ट्रीम मोड में 36 मिनट में फुल चार्ज हो सकता है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो Magic 6 Pro में 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा डायनामिक प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा, 180 मेगापिक्सल पेरीस्कोप अल्ट्रा टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 50 मेगापिक्सल +TOF सेंसर दिया गया है। यह रियल टाइम वॉयस कम्युनिकेशन और टू-वे एसएमएस की सुविधा प्रदान करता है। यह इंडस्ट्री की सबसे तेज सैटेलाइट कनेक्शन स्पीड का दावा करता है, जिसमें स्पीड में 40% सुधार और स्टैंडबाय पावर खपत में 50% कमी होती है। इसके अलावा Honor Magic 6 Pro ग्लोबल 5G फ्रीक्वेंसी बैंड के साथ कंपेटिबल है और Google मोबाइल सर्विस (GMS) का सपोर्ट करता है।

- विज्ञापन -

Latest News