Manipur में Tour पर जा रहीं 2 स्कूली बसें हादसाग्रस्त, 15 छात्रों की मौत की आशंका

मणिपुर के नोनी जिले में बुधवार को छात्रों को ले जा रही दो बसों के के हादसाग्रस्त होने की खबर सामने आई है। इस हादसे में करीब 15 छात्रों के मरने की आशंका जताई जा रही है और कई गंभीर घायल बताए जा रहें हैं। जानकारी के अनुसार यह हादसा मणिपुर के नोनी जिले के.

मणिपुर के नोनी जिले में बुधवार को छात्रों को ले जा रही दो बसों के के हादसाग्रस्त होने की खबर सामने आई है। इस हादसे में करीब 15 छात्रों के मरने की आशंका जताई जा रही है और कई गंभीर घायल बताए जा रहें हैं। जानकारी के अनुसार यह हादसा मणिपुर के नोनी जिले के बिष्णुपुर-खौपुम रोड पर हुआ। छात्रों को ले जा रही दो बसें थम्बलनू हायर सेकेंडरी स्कूल, यारिपोक की थीं। बसें स्टडी टूर के लिए खौपूम की ओर जा रही थीं।

वहीं इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने ट्वीट कर दुःख परगट किया और कहा, “आज ओल्ड कछार रोड पर स्कूली बच्चों को ले जा रही एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बारे में सुनकर गहरा दुःख हुआ। बचाव अभियान के लिए एसडीआरएफ, मेडिकल टीम और विधायक घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। बस में सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना।” मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि पीड़ितों में से प्रत्येक के परिजनों को 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी।

- विज्ञापन -

Latest News