विदेश भेजने के नाम पर 1.13 करोड़ ठगने के मामले में एक गिरफ्तार

इकनॉमिक सैल प्रभारी इंस्पैक्टर राजकरण की टीम द्वारा विदेश भेजने के नाम पर 1.13 करोड़ ठगने के मामले

कैथल: इकनॉमिक सैल प्रभारी इंस्पैक्टर राजकरण की टीम द्वारा विदेश भेजने के नाम पर 1.13 करोड़ ठगने के मामले में आरोपी गांव जस्सोवाल जिला लुधियाना पंजाब निवासी अमृतपाल को गिरफ्तार कर लिया गया। गांव चंदलाना निवासी जसप्रीत सिंह की शिकायत के अनुसार वह विदेश जाने का इच्छुक था। गांव हरुआल जिला गुरदासपुर पंजाब निवासी शेरा से उसकी जान-पहचान हो गई। वह दुबई में रहता है और विदेश भेजने का कार्य करता है। उसने पिछले साल अप्रैल 2023 में शेरा के साथ व्हाट्सएप पर बात की। शेरा ने उसे बताया कि वह बेरोजगार लोगों को विदेश भेजने का काम करता है और अच्छा काम दिलवाता है। उसके बाद परिवार सहित अमेरिका जाने की सहमति जता दी। अमेरिका भेजने के लिए आरोपी ने एक करोड़ 20 लाख में सौदा तय कर कर लिया। इसमें 42 लाख दुबई पहुंचने पर और बची हुई रकम अमेरिका पहुंचने पर देना तय हुई।

- विज्ञापन -

Latest News