जल्द पंजाब दौरे पर आएंगे PM Modi, 23-24 मई को मालवा, माझा और दोआबा के बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में आवाज करेंगे बुलंद

लोकसभा चुनाव के दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब में बीजेपी उम्मीदवारों का चुनाव प्रचार चरम पर पहुंच रहे हैं।

चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव के दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब में बीजेपी उम्मीदवारों का चुनाव प्रचार चरम पर पहुंच रहे हैं। पीएम मोदी की चुनावी रैलियों की तारीखों का ऐलान हो गया है। यह जानकारी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश राठौड़ ने प्रेस नोट के जरिए दी। राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 और 24 मई को पंजाब में तीन चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। 23 मई को दोपहर में पटियाला में बीबी प्रणीत कौर और पूरे मालवा बेल्ट के बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में पहली चुनावी रैली होगी, जिसमें पीएम मोदी संबोधित करेंगे। इसी तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 मई को दोपहर में गुरदासपुर में दिनेश बब्बू और माझे के भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में अपने विचार व्यक्त करेंगे। इसी तरह 24 मई को गुरदासपुर के बाद पीएम मोदी जालंधर में सुशील रिंकू समेत दोआबा के बीजेपी उम्मीदवारों को संबोधित करेंगे। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और मुख्यमंत्री राकेश राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैलियों की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं, जो जल्द ही पूरी कर ली जाएंगी।

- विज्ञापन -

Latest News