नई दिल्ली : दिल्ली के जहांगीरपुर से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, दरअसल दिल्ली पुलिस ने बीते दिन 6 ऐसे बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है, जो ट्रांसजेंडर का वेश धारण कर महिला के रूप में घूम रहे थे। पुलिस के अनुसार, इन संदिग्धों ने अपना हुलिया बदलने के लिए छोटी-मोटी सर्जरी और हार्मोनल उपचार भी करवाया था, ताकि वे स्थानीय ट्रांसजेंडर समुदाय में घुल-मिल सकें और किसी को शक न हो। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से…
ऐप के जरिए परिवार से करते थे संपर्क
आपको बता दें कि पुलिस ने बताया कि ये संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक अपने परिवार से संपर्क करने के लिए एक प्रतिबंधित ऐप का इस्तेमाल कर रहे थे। इससे यह साफ होता है कि वे अपनी गतिविधियों को छुपाने और गुपचुप तरीके से अपनी पहचान बनाए रखने की कोशिश कर रहे थे। सभी छह संदिग्धों को निर्वासन कार्यवाही के लिए आर.के. पुरम स्थित विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (FRRO) को सौंप दिया गया है।
दिल्ली सरकार की सख्त प्रतिक्रिया
दिल्ली के गृह मंत्री आशीष सूद ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोई भी अवैध घुसपैठिए को रहने की इजाजत नहीं दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस के सहयोग से बांग्लादेशी घुसपैठियों और उन्हें शरण देने वालों के खिलाफ सुनियोजित कार्रवाई की जाएगी। सूद ने यह भी कहा कि दिल्ली सरकार अवैध घुसपैठियों को हटाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और जल्द ही सकारात्मक परिणाम दिखाई देंगे।
गुप्त सूचना पर गिरफ्तारी
गिरफ्तारी गुरुवार को कुछ क्षेत्रों में अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों पर 10 दिनों के निगरानी अभियान के दौरान की गई। पुलिस अधिकारी के अनुसार, गुप्त सूचना पर विदेशी प्रकोष्ठ की एक पुलिस टीम गठित की गई। यह जानकारी मिली कि कुछ अवैध बांग्लादेशी प्रवासी ट्रांसजेंडर के वेश में लाल बत्ती पर भीख मांग रहे थे ताकि संदेह से बच सकें।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मोहम्मद जकारिया मोइना खान (24), सुहाना खान (21), अखी सरकार (22), मोहम्मद बाओइजेद खान (24), मोहम्मद राणा उर्फ लोबली (26), और जॉनी हुसैन (20) के रूप में की गई है। पुलिस ने बताया कि वे बांग्लादेश के बरगुना, गाजीपुर, मदारीपुर, सिराजगंज, पबना और नौगांव जिलों के निवासी हैं। पूछताछ के दौरान इन प्रवासियों ने खुलासा किया कि उन्होंने तस्करों की मदद से भारत में अवैध रूप से प्रवेश किया था। पुलिस ने उनके कब्जे से 6 मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। यह कार्रवाई अवैध घुसपैठियों पर दिल्ली सरकार की सख्त नीति और पुलिस की सतर्कता का उदाहरण है, जो राजधानी में सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए काम कर रही है।