नेशनल डेस्क: दिल्ली के झंडेवालान एक्सटेंशन में बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। देखते हुए देखते आग ने भयानक रुप ले लिया और बिल्डिंग परिसर में खड़ी कई गाड़ियां जलकर खाक हो गई हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंची। फिलहाल आग को बुझाने का काम जारी है। आग कैसे लगी अभी तक इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। साथ ही किसी भी जान माल के हानि की कोई खबर नहीं है।
#WATCH | Delhi: A few vehciles parked near Anarkali building and DDA Shopping Complex in Jhandewalan charred when a fire broke out in Anarkali building and DDA Shopping Complex Jhandewalan.
Fire tenders and police personnel are at the spot. Firefighting operation is underway. pic.twitter.com/Cqa17VoWhw
— ANI (@ANI) April 1, 2025
नोएडा में शॉपिंग कॉम्पलेक्स में आग
बता दें कि , इससे पहले नोएडा के सेक्टर 18 स्थित कृष्णा अपरा प्लाजा मार्केट में एक दुकान में भीषण आग लग गई। आग लगते ही मार्केट के आसपास अफरा-तफरी मच गई और सैकड़ों की संख्या में लोग बाहर निकल आए। आग लगने और धुआं भरने के बाद मार्केट कॉम्पलेक्स से कई लोग नीचे कूद गए और इसमें कुछ चोटिल भी हो गए। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास किया।
#WATCH | Delhi: Fire broke out in Anarkali building and DDA Shopping Complex Jhandewalan. Fire tenders and police personnel are at the spot. Some vehicles parked nearby have also caught fire. Firefighting operation is underway.
(Visuals from the spot) pic.twitter.com/B0n6HY0Cyd
— ANI (@ANI) April 1, 2025
पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से 17 मजदूरों की मौत
वहीं, गुजरात के बनासकांठा के डीसा के धनुवा रोड पर एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग लगने से 17 मजदूरों की जिंदा जलकर मौत हो गई। आग की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पा लिया है।