चंडीगढ़ : पंजाब की महिला आयोग की चेयरपर्सन मनीषा गुलाटी की याचिका पर आज पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान दोनों पक्षों को सुनने के बाद हाई कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया। मनीषा गुलाटी ने उन्हें पद से हटाए जाने के आदेश को लेकर पंजाब सरकार को चुनौती दी है। इस मामले की सुनवाई 16 मार्च को होनी थी लेकिन सुनवाई टल जाने के कारण यह सुनवाई आज की गई।