rocket
domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init
action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /var/www/dainiksaveratimescom/wp-includes/functions.php on line 6114बठिंडा। पंजाब में संगठित अपराध को बड़ा झटका देते हुए एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने जस्सा बुर्ज गिरोह के सरगना जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सा को गिरफ्तार किया है। एजीटीएफ ने बठिंडा पुलिस के साथ मिलकर यह कार्रवाई की। जिसमें जस्सा के साथ गिरोह के 3 और साथियों को एजीटीएफ ने पकड़ा। यह जानकारी डीजीपी गौरव यादव ने एक्स पर एक पोस्ट में साझा की।
Big Blow to Organised Crime in Punjab: Anti Gangster Task Force (#AGTF) in a joint-operation with Bathinda Police apprehends Jaspreet Singh @ Jassa, Kingpin of Jassa Burj Gang along with 3 associates, they were involved in arms smuggling, snatching & kidnapping.
Previously 11… pic.twitter.com/wyRUBT0RUi
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) October 5, 2024
गिरफ्तार किये गये आरोपियों पर पहले से ही हथियारों की तस्करी, छीनाझपटी और अपहरण में शामिल थे। रिकॉर्ड के अनुसार, जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सा के खिलाफ जघन्य अपराधों की कुल 11 एफआईआर दर्ज हैं।
पुलिस ने तलाशी अभियान में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया। पुलिस ने मैगजीन के साथ 4 पिस्तौल (32 बोर) और 11 जिंदा कारतूस बरामद किए। आरोपियों के खिलाफ पंजाब में कुल सात आपराधिक मामले दर्ज हैं।
ऐसे कुख्यात अपराधियों और गैंगस्टरों की गिरफ्तारी के साथ ही पंजाब पुलिस संगठित अपराध के नेटवर्क को नष्ट करने का हर संभव प्रयास कर रही है।