नेशनल डेस्क : बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के पूर्व नेशनल कोऑर्डिनेटर और मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने एक बार फिर से अपनी बुआ मायावती से माफी मांगी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर एक भावुक पोस्ट लिखकर अपने पुराने फैसलों और बयानों पर पछतावा जताया और मायावती से फिर से पार्टी में शामिल करने की अपील की। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से…
क्यों हुआ था विवाद?
आपको बता दें कि बीते कुछ समय से मायावती और आकाश आनंद के बीच विचारों में टकराव चल रहा था। इस विवाद के चलते मायावती ने आकाश आनंद को नेशनल कोऑर्डिनेटर सहित सभी जिम्मेदारियों से हटा दिया था। इसके अलावा, उन्होंने आकाश आनंद के ससुर अशोक सिद्धार्थ को भी पार्टी से निकाल दिया था, जो पहले कई राज्यों में पार्टी के प्रभारी थे।
1. बी.एस.पी की राष्ट्रीय अध्यक्ष, यू.पी. की चार बार रही मुख्यमंत्री एवं लोकसभा व राज्यसभा की भी कई बार रही सांसद आदरणीया बहन कु. मायावती जी को मैं अपना दिल से एकमात्र राजनीतिक गुरू व आदर्श मानता हूं। आज मैं यह प्रण लेता हूं कि बहुजन समाज पार्टी के हित के लिए मैं अपने रिश्ते-नातों…
— Akash Anand (@AnandAkash_BSP) April 13, 2025
माफीनामे में क्या कहा आकाश ने?
आकाश आनंद ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अपनी पोस्ट की शुरुआत में मायावती को अपना “दिल से एकमात्र राजनीतिक गुरु और आदर्श” बताया।उन्होंने कहा कि वह अब अपने रिश्तेदारों, खासकर ससुराल वालों को पार्टी के काम में कोई दखल नहीं देने देंगे, ताकि बहुजन समाज पार्टी को कोई नुकसान न हो। आकाश ने कहा कि कुछ समय पहले जो ट्वीट उन्होंने किया था, वह एक गलती थी, और उसी वजह से मायावती ने उन्हें पार्टी से निकाला।
उन्होंने इसके लिए भी खुले तौर पर माफी मांगी।
अब नहीं लेंगे सलाह किसी रिश्तेदार से
उन्होंने साफ किया कि अब वह किसी भी राजनीतिक फैसले के लिए किसी नाते-रिश्तेदार या सलाहकार की कोई सलाह नहीं लेंगे। अब सिर्फ मायावती के निर्देशों पर ही काम करेंगे। उन्होंने कहा कि वह पार्टी में अपने से बड़े और अनुभवी नेताओं का सम्मान करेंगे, और उनसे सीख लेंगे।
2. यही नहीं बल्कि कुछ दिनों पहले किए गए अपने ट्ववीट के लिए भी माफी मांगता हूं जिसकी वजह से आदरणीया बहन जी ने मुझे पार्टी से निकाल दिया है। और आगे से इस बात को सुनिश्चित करूंगा कि मैं अपने किसी भी राजनीतिक फैसले के लिए किसी भी नाते रिश्तेदार और सलाहकार की कोई सलाह मशविरा नहीं…
— Akash Anand (@AnandAkash_BSP) April 13, 2025
मायावती से दोबारा मौका देने की अपील
पोस्ट के आखिर में आकाश आनंद ने मायावती से कहा, “आदरणीया बहन जी मेरी सभी गलतियों को माफ करके मुझे दोबारा पार्टी में काम करने का मौका दें। मैं ऐसा कोई काम नहीं करूंगा जिससे पार्टी की या बहन जी की छवि को नुकसान पहुंचे।”
अब आगे क्या होगा?
अब सबकी नजर इस बात पर है कि क्या मायावती अपने भतीजे आकाश आनंद को फिर से पार्टी में कोई जिम्मेदारी देंगी या नहीं। उनके इस माफीनामे के बाद बीएसपी के अंदरुनी हालात में कोई बदलाव आता है या नहीं, यह आने वाले दिनों में साफ होगा।अगर चाहो तो इस खबर को न्यूज रिपोर्ट या सोशल मीडिया के लिए एक शॉर्ट स्क्रिप्ट में भी बदल सकता हूं। बताओ, कैसे चाहिए?