Amritpal Singh को मिली पैरोल, इन शर्तों के साथ 5 जुलाई को ले सकते हैं सांसद पद की शपथ

इसके लिए अमृतपाल को शुक्रवार (5 जुलाई) से 4 दिन की पैरोल मिली है। संसद सदस्य के रूप में शपथ लेने के लिए पैरोल मिली है।

नई दिल्ली : पंजाब के खडूर साहिब लोकसभा क्षेत्र से लोकसभा चुनाव जीतने वाले कट्टरपंथी सिख प्रचारक और वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह जल्द ही सांसद पद की शपथ लेंगे। इसके लिए अमृतपाल को शुक्रवार (5 जुलाई) से 4 दिन की पैरोल मिली है। संसद सदस्य के रूप में शपथ लेने के लिए पैरोल मिली है। लेकिन अमृतपाल को मिली पैरोल में कुछ शर्तें भी हैं। इन 4 दिनों में वह न तो रईया स्थित अपने घर आ सकेंगे और न ही अपने लोकसभा क्षेत्र खडूर साहिब। इन 4 दिनों में वह पंजाब भी नहीं जा सकेंगे।

दरअसल, कल यानी शुक्रवार से शुरू हो रही अमृतपाल सिंह की जमानत कुछ शर्तों के आधार पर दी गई है। असम के डिब्रूगढ़ जेल के अधीक्षक को इसकी सूचना भेज दी गई है और उनके माध्यम से यह सूचना अमृतपाल को दी गई है। इन शर्तों के अनुसार वह सिर्फ दिल्ली के लिए हैं। वह दिल्ली के अलावा कहीं और नहीं जा सकते।

इतना ही नहीं वह हर समय सुरक्षा घेरे में रहेगा। इस दौरान परिवार से मुलाकात को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। अमृतपाल पंजाब पुलिस की सुरक्षा में रहेगा। इस दौरान अमृतपाल सिंह पंजाब पुलिस की सुरक्षा में रहेगा। अमृतसर ग्रामीण पुलिस को इसकी जानकारी दे दी गई है। अमृतपाल को दिल्ली लाने के लिए पंजाब पुलिस की एक टुकड़ी रवाना हो गई है। इस दौरान डिब्रूगढ़ जेल से कुछ सुरक्षाकर्मी भी उसके साथ रहेंगे।

अभी तक अमृतपाल सिंह को दिल्ली कैसे लाया जाएगा, इसे गुप्त रखा गया है और इस बारे में ज्यादा जानकारी बाहर नहीं आई है। एडीसी गुरसिमरनजीत कौर ने कहा कि उसे सिर्फ दिल्ली और शपथ ग्रहण के लिए पैरोल दी गई है और उसे दिल्ली कैसे ले जाया जाएगा, यह पुलिस प्रशासन तय करेगा।

- विज्ञापन -

Latest News