पंजाब डेस्क: अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने सोमवार को एक नशा तस्कर पर सख्त कार्रवाई की। बता दें कि, पुलिस ने कक्कड़ गांव निवासी तमनदीप सिंह को गिरफ्तार किया है और जिसके कब्जे से दो किलो हेरोइन और 900 ग्राम ICE (क्रिस्टल मेथ) बरामद किया है। लोपोके थाने में NDPS एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले नेटवर्क को एक बड़ा झटका देते हुए कक्कड़ गांव निवासी तमनदीप सिंह को गिरफ्तार किया है और उसके कब्जे से 2 किलो हेरोइन और 900 ग्राम ICE (क्रिस्टल मेथ) बरामद किया है।
डीजीपी ने कहा कि आगे और पीछे के लिंकेज का पता लगाने और इसमें शामिल पूरे नेटवर्क को खत्म करने के लिए आगे की जांच जारी है। पंजाब से नशे की समस्या को खत्म करने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशों पर छेड़े गए नशे के खिलाफ युद्ध, “युद्ध नशिया विरुद्ध” को जारी रखते हुए पुलिस ने रविवार को 337 स्थानों पर छापेमारी की, जिसमें 37 एफआईआर दर्ज करने के बाद 54 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया।
In a major blow to drug trafficking networks, Amritsar Rural Police apprehends Tamandeep Singh, a resident of village Kakkar, and recovers 2 Kg Heroin and 900 gm of ICE (Crystal Meth).
An FIR under the NDPS Act is registered at PS Lopoke.
Further investigation is underway to… pic.twitter.com/8mP6Ac0S5e
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) April 7, 2025
इसके साथ ही रविवार तक महज 37 दिनों में गिरफ्तार किए गए कुल नशा तस्करों की संख्या 5,169 तक पहुंच गई है। पुलिस टीमों ने गिरफ्तार किए गए नशा तस्करों के कब्जे से 411 ग्राम हेरोइन, 1617 नशीली गोलियां और गोलियां और 34,400 रुपये की ड्रग मनी भी बरामद की है। यह अभियान पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव के निर्देशों पर सभी 28 पुलिस जिलों में एक साथ चलाया गया।
गौरतलब है कि सीएम मान ने पुलिस आयुक्तों, उपायुक्तों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने के लिए कहा है। सरकार ने नशे के खिलाफ जंग की निगरानी के लिए राज्य के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय कैबिनेट उपसमिति का गठन भी किया है।
डीजीपी अर्पित शुक्ला ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि 66 राजपत्रित अधिकारियों की निगरानी में 900 से अधिक पुलिसकर्मियों वाली 150 से अधिक पुलिस टीमों ने रविवार को पूरे राज्य में छापेमारी की और दिन भर चले अभियान के दौरान 364 संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की। अधिकारियों ने बताया कि इस बीच पंजाब पुलिस ने एक व्यापक रणनीति तैयार की है और जब तक राज्य से नशे की समस्या का खात्मा नहीं हो जाता, तब तक इस तरह के अभियान जारी रहेंगे।