विज्ञापन

Apple Event: iPhone 16 सीरीज के साथ-साथ Apple Watch 10 और नए AirPods हुए लॉन्च, जानिए इनके फीचर्स

एप्पल इवेंट की शुरूआत हो चुकी है। एपल सीईओ टिम कुक ने एपल इवेंट की शुरूआत एपल वॉच के साथ की है। एप्पल अपने इस स्पेशन इवेंट में iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro लॉन्च कर रहा है। इसके अलावा एपल वॉच की नई सीरीज भी पेश की जा रही है। इस बार.

एप्पल इवेंट की शुरूआत हो चुकी है। एपल सीईओ टिम कुक ने एपल इवेंट की शुरूआत एपल वॉच के साथ की है। एप्पल अपने इस स्पेशन इवेंट में iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro लॉन्च कर रहा है। इसके अलावा एपल वॉच की नई सीरीज भी पेश की जा रही है। इस बार डिजाइन में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। पिछले साल की तरह इस साल भी कंपनी इस इवेंट में ज्यादा AI पर फोकस कर रही है।

ऐपल वॉच में आपको सबसे फास्ट वॉच चार्जिंग मिलेगी। आप इसे 30 मिनट में चार्ज कर सकते हैं। ये वॉच वजन में भी हल्की है और इसमें आपको तीन कलर ऑप्शन मिलते हैं। इसमें आपको टाइटेनियम वॉच का ऑप्शन भी मिलेगा। कंपनी ने इसे टाइटेनियम केस के साथ भी पेश किया है। परफॉर्मेंस के लिए कंपनी ने इस वॉच में S10 चिप का इस्तेमाल किया है। इसमें आपको कई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंश फीचर्स मिलेंगे। ये क्रैश डिटेक्शन जैसे फीचर्स से लैस होगी। इस पर आप डबल टैप जैसे फीचर का इस्तेमाल कर पाएंगे। ये डिवाइस WatchOS 11 के साथ आएगा।

AirPods 4 :-

कंपनी ने H2 चिप के साथ नए Airpods को लॉन्च कर दिया है। ये उनका अब तक का बेस्ट Airpods है। इसका इस्तेमाल करके आप सीरी का इस्तेमाल कर सकते हैं। Siri से बातचीत में आप सिर को मूव करके कमांड दे पाएंगे। इसके अलावा आपको बेहतरीन नॉयस कैंसिलेशन मिलेगा, जो आस पास से शोर को चुटकियों में दूर करेगा। म्यूजिक सुनते हुए आस पास के किसी शख्स से बात करनी है तो ऐसे में नए AirPods खुद से ऑडियो कम कर देगा ताकि आप बातचीत कर सकें. इसमें आपको टाइप सी चार्जिंग पोर्ट मिलेगा। इसकी कीमत 129 डॉलर से शुरू होती है और सबसे बड़ी बात इसमें आपको वायरलेस चार्जिंग भी मिलेगी।

iPhone 16 :-

आईफोन 16 में इस बार कंपनी ने नॉन प्रो iPhone में भी नया प्रोसेसर दिया है. पिछली बार कंपनी ने नॉन प्रो आईफोन मॉडल्स में पुराना प्रोसेसर दिया था. इस बार iPhone 16 में 3 नैनोमीटर आर्किटेक्चर वाला Apple A18 चिपसेट दिया गया है जिसमें 6 कोर्स हैं. iPhone 16 में एक नया बटन ऐड किया गया है. इसे कैमरा ऐक्टिवेट करने के लिए यूज किया जाएगा। इस बार कंपनी ने पहले से थोड़ा अलग कैमरा प्लेसमेंट दिया है, लेकिन इस डिजाइन का फोन कंपनी ने पहले भी लॉन्च किया है जिसमें ऐसे ही कैमरा प्लेसमेंट दिया गया है।

iPhone 16 सीरीज की शुरुआती कीमत 799 डॉलर यानी करीब 67,083 रुपये है, वहीं प्लस मॉडल की कीमत 899 डॉलर यानी करीब 75,479 रुपये है। iPhone 16 के साथ दो रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है। इसके साथ मैक्रो और अल्ट्रा मोड भी है। कैमरे से 4K60 वीडियो डॉल्बी विजन के साथ रिकॉर्ड किया जा सकता है।

iPhone 16 Pro का डिजाइन iPhone 15 Pro की तरह ही है, लेकिन अब बेजल्स पहले से कम हैं. एक नया बटन ऐड किया गया है जो कैमरा के लिए डेटिकेटेड है. डिस्प्ले पहले से थोड़ी बड़ी है. इसमें प्रो मोशन और ऑलवेज ऑन डिस्प्ले दिया गया है. इसमें भी Grade 5 Titanium बॉडी दी गई है. कंपनी ने कहा है कि ये हल्का और काफी मजबूत है. इसके चार नए कलर वेरिएंट्स लॉन्च किए गए हैं. इस बार एक डेजर्ट टाइटैनियम कलर वेरिएंट भी दिया गया है. इसमें मशीन चैसी दिया गया है. iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro में A18 Pro चिपसेट दिया गया है. ये प्रोसेसर 3nm आर्किटेक्चर पर बना है जो काफी पावरफुल है. इसमें 16 कोर न्यूरल इंजन दिया गया है जो 35 ट्रिलियन ऑपरेशन हर सेकंड में परफॉर्म कर सकता है. A17 Pro के मुकाबले ये काफी फास्ट है. इसमें 6 कोर GPU दिया गया है जो पिछले प्रोसेसर से काफी फास्ट है. इसमें 2 परफॉर्मेंस कोर्स और 4 इफिशिएंसी कोर्स दिए गए हैं. ये 17 Pro के मुकाबले 15% फास्ट है. कंपनी ने कहा है कि ये किसी भी स्मार्टफोन में दिया जाने वाला अब तक का सबसे फास्ट प्रोसेसर है. इसमें एडवांस्ड मीडिया फीचर दिया गया है और साथ ही प्रो मोशन डिस्प्ले सपोर्ट के साथ प्रो रेज वीडियो सपोर्ट है.

Latest News