एशियन गेम्स: अरुणाचल के तीन खिलाड़ियों की नो एंट्री, भारत ने जताया सख्त विरोध, अनुराग ठाकुर ने किया दौरा रद्द

नई दिल्लीः एशियन गेम्स में हिस्सा लेने जा रहीं अरुणाचल प्रदेश की तीन खिलाड़ियों को आयोजन समिति और एशियाई ओलंपिक परिषद (ओसीए) ने वीजा देने से इनकार कर दिया है। इन खिलाड़ियों ने एशियाड के लिए क्वालिफाई किया है। वहीं, तीन महिला वुशू खिलाड़ी-न्येमान वांगसु, ओनिलु तेगा और मेपुंग लाम्गु-बुधवार रात दिल्ली के आईजीआई हवाई.

नई दिल्लीः एशियन गेम्स में हिस्सा लेने जा रहीं अरुणाचल प्रदेश की तीन खिलाड़ियों को आयोजन समिति और एशियाई ओलंपिक परिषद (ओसीए) ने वीजा देने से इनकार कर दिया है। इन खिलाड़ियों ने एशियाड के लिए क्वालिफाई किया है। वहीं, तीन महिला वुशू खिलाड़ी-न्येमान वांगसु, ओनिलु तेगा और मेपुंग लाम्गु-बुधवार रात दिल्ली के आईजीआई हवाई अड्डे से चीन के लिए उड़ान भरने वाली थीं। लेकिन उद्घाटन समारोह से एक दिन पहले और वुशु प्रतियोगिता शुरू होने से दो दिन पहले शुक्रवार तक चीन नहीं पहुंच पाई हैं। जबकि भारतीय वुशू टीम के बाकी खिलाड़ी हांगझू के लिए रवाना हो गए।

चीन की इस हरकत पर भारत ने कड़ा ऐतराज जताया है. विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा है कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न अंग है और हमारे खिलाड़ियों को वीजा देने से इनकार करना बीजिंग के दुराग्रह को दर्शाता है।
वहीं इस मामले में चीन की इस हरकत के विरोध में खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपना बीजिंग दौरा रद्द कर दिया। वे एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए चीन जाने वाले थे।

- विज्ञापन -

Latest News