अयोध्या: आम लोगों के लिए राम मंदिर खुलते ही आस्था के आगे कड़कती सर्दी भी हुई फेल, सुबह तीन बजे से ही भक्त दर्शन के लिए लगे लाइन में

भीड़ बढ़ने पर रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट दर्शन की अवधि को विस्तार देगा।

अयोध्या। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में मंगलवार को नवनिर्मिति राम मंदिर में राम लला के दर्शन करने के इच्छुक भक्तों की भारी भीड़ सुबह से ही लगने लगी है। सुबह तीन बजे से ही मंदिर में भक्तों की कतार लग गई थी। इनमें से अधिकांश वे लोग हैं जो सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए आए थे और मंदिर में पूजा करने के लिए रुक गए। मंदिर में कतार लगाने वालों में बड़ी संख्या में साधु-संत भी शामिल हैं।

मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों ने कहा कि भीड़ अभूतपूर्व थी और उन्होंने जिला प्रशासन से उचित सुरक्षा सुनिश्चित करने और व्यवस्थाएं जारी रखने का आग्रह किया है। ट्रस्ट के एक सदस्य ने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि दिन के दौरान अधिक भीड़ होगी जब स्थानीय लोग दर्शन के लिए आना शुरू करेंगे।‘

…सुबह तीन बजे से ही लगने लगी भक्तों की लंबी कतार
अयोध्याधाम में प्रभु श्रीराम के दर्शन करने वालों का रेला लगना शुरू हो गया है। अयोध्या पहुंचे हजारों भक्त जल्द से जल्द मंदिर पहुंचकर रामलला के दर्शन करना चाह रहे हैं। इसी वजह से सुबह तीन बजे से ही लाइने में लगने शुरु हो गये थे।

रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगाता दिखा राम मंदिर
प्रतिष्ठा समारोह के बाद भक्त रोशनी से जगमगाते राम मंदिर के पास इकट्ठा हुए। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 22 जनवरी को एक मंदिर का उद्घाटन, भारत के लिए एक “नए युग” की शुरुआत है। यह समारोह उनकी मजबूत हिंदू राष्ट्रवादी राजनीति की जीत का प्रतीक है, जो इस साल चुनावों से पहले वफादारों को प्रेरित करता है।

जय श्री राम’ का उद्घोष कर मंदिर परिसर में प्रवेश कर रहे भक्त
राम मंदिर के मुख्य द्वार के बाहर देर रात से ही भक्तों की लंबी लाइन लगनी शुरू हो गई। आज से रामलला आम श्रद्धालुओं को दर्शन देंगे। सभी भक्तों के लिए नव्य राम मंदिर के द्वार खुल जाएंगे। गर्भगृह में विराजमान आराध्य के साथ नवीन विग्रह को भी श्रद्धालु निहार सकेंगे। भीड़ बढ़ने पर रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट दर्शन की अवधि को विस्तार देगा। तड़के 2 बजे से ही बड़ी तादाद में लोग यहां जुटने लगे। भीड़ में मौजूद लोग गेट के सामने ‘जय श्री राम’ का उद्घोष कर मंदिर के अंदर दाखिल हो रहे हैं। देशभर से श्रद्धालुओं के जुटने का क्रम जारी है।

- विज्ञापन -

Latest News