पंजाब के शहरों में 1 अप्रैल से खुलेंगी बीयर व शराब की दुकानें

चंडीगढ़: पंजाब के शहरों में 1 अप्रैल से बीयर व शराब दुकानें खुलने जा रही हैं। यह फैसला पंजाब सरकार की नई आबकारी नीति में लिया गया है। आबकारी विभाग फिलहाल 77 बीयर और शराब की दुकानें खोलने जा रहा है। ऐसा इसलिए किया गया है, क्योंकि कई लोग ठेके पर जाने से कतराते हैं।.

चंडीगढ़: पंजाब के शहरों में 1 अप्रैल से बीयर व शराब दुकानें खुलने जा रही हैं। यह फैसला पंजाब सरकार की नई आबकारी नीति में लिया गया है। आबकारी विभाग फिलहाल 77 बीयर और शराब की दुकानें खोलने जा रहा है। ऐसा इसलिए किया गया है, क्योंकि कई लोग ठेके पर जाने से कतराते हैं। ऐसे लोगों को ठेके पर जाने की जरूरत नहीं है, वे दुकान से ही बीयर और शराब खरीद सकेंगे।

सरकार ने यह फैसला भी लिया है कि इससे पंजाब सरकार की आमदनी भी बढ़ेगी। मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब कैबिनेट ने बीते शुक्रवार को साल 2023-24 के लिए आबकारी नीति को मंजूरी दे दी है। इस नीति के तहत वर्ष 2023-24 में 1004 करोड़ रुपए की वृद्धि के साथ 9754 करोड़ रुपए एकत्र करने का लक्ष्य है। बीयर बार, हार्ड बार, क्लब और माइक्रोब्रेवरी द्वारा बेची जाने वाली शराब पर वैट घटाकर 13 प्रतिशत और 10 प्रतिशत सरचार्ज कर दिया गया है।

आबकारी एवं कराधान मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि एक अप्रैल से सिर्फ शहरों में बीयर और शराब की दुकानें खोली जा रही हैं, इससे सरकार की आय बढ़ेगी। सरकार ने इस बार शराब से आमदन का लक्ष्य भी बढ़ा दिया है। हरपाल चीमा ने कहा कि अक्सर देखा गया है कि काफी लोग ठेके पर जाना पसंद नहीं करते। इसलिए सरकार ने अब फिलहाल शहरों में बीयर व शराब की दुकानें खोलने का फैसला किया है, जो लोग ठेके पर जाने से कतराते हैं, वह वहां से खरीद पाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार इस वित्तीय वर्ष में भी शराब से आमदन के लक्ष्य के करीब पहुंच गई है। इसलिए आमदन का लक्ष्य बढ़ा दिया गया है और उम्मीद है कि अगले वित्तीय वर्ष में सरकार अपने लक्ष्य को पूरा कर पाएगी।

- विज्ञापन -

Latest News