चंडीगढ़ (विनीत कपूर): पीएम मोदी की सुरक्षा चूक मामले को लेकर सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों के अनुसार इस मामले में जल्द तत्कालीन डीजीपी तत्कालीन चीफ सेक्टरी सहित 9 बड़े अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।
आपको बता दें कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट की कमेटी की तरफ से जांच के बाद जो रिपोर्ट तैयार की गई थी उसी रिपोर्ट के आधार पर पंजाब सरकार को अपने अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे, जिसको लेकर पंजाब के चीफ सेक्टरी की तरफ से इन अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट तैयार करके मुख्यमंत्री के पास फाइल भेज दी गई है। मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद इन अधिकारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जा सकती है।