Big Breaking : तोशाखाना मामला : पाकिस्तान के पूर्व PM Imran Khan को हुई 3 साल की सजा, 5 साल तक नहीं लड़ सकते चुनाव

पाकिस्तान : तोशाखाना मामला में पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान को 3 साल की सजा हुई और वह 5 साल तक चुनाव नहीं लड़ सकते हैं। इस दौरान इमरान खान के मामले को अस्वीकार करने की मांग से संबंधित याचिका को अदालत ने खारिज कर दिया। अतिरिक्त और सत्र न्यायाधीश हुमायूं दिलावर ने पूर्व प्रधानमंत्री.

पाकिस्तान : तोशाखाना मामला में पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान को 3 साल की सजा हुई और वह 5 साल तक चुनाव नहीं लड़ सकते हैं। इस दौरान इमरान खान के मामले को अस्वीकार करने की मांग से संबंधित याचिका को अदालत ने खारिज कर दिया। अतिरिक्त और सत्र न्यायाधीश हुमायूं दिलावर ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को तीन साल की कैद की सजा सुनाई। उन्होंने अपने फैसले में कहा कि पीटीआई अध्यक्ष के खिलाफ संपत्ति की गलत घोषणा के आरोप साबित हुए हैं। इसके बाद उन्होंने इमरान खान की गिरफ्तारी वारंट जारी करते हुए तीन साल की जेल और 1,00,000 पीकेआर का जुर्माना भी लगाया।

जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने राज्य उपहार भंडार से लिए गए उपहारों की कथित गलत घोषणा से संबंधित तोशखाना मामले को सुप्रीम कोर्ट और इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (आईएचसी) सहित कई मंचों पर चुनौती दी थी।

  • TAGS:
- विज्ञापन -

Latest News