Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Big breaking: यमुनानगर शादी समारोह में जमकर हुई फायरिंग, पुलिस ने वीडियो के आधार पर किया मामला दर्ज

यमुनानगर : सरकार ने शादी जैसे कार्यक्रम में हर्ष फायरिंग पर प्रतिबंध लगाया हुआ है लेकिन यमुनानगर के गांव में मेहर माजरा में आई एक बारात में 1 2 फायर नहीं बल्कि दर्जनों फायर किए गए शादी के जश्न में वृद्ध लोगों से लेकर युवा हाथों मे पिस्तौल और बंदूक लेकर फायर करते हुए दिखाई दे रहे थे। ऐसे में गांव के लोग भी इस गोलीबारी के चलते दहशत में आ गए गनीमत यह रही कि इतनी गोली चलने के बावजूद किसी को गोली नहीं लगी क्योंकि ज्यादातर लोग नशे में थे और हवा में बंदूक व पिस्टल लहराते हुए बार-बार फायर कर रहे थे।

गांव के लोगों की माने तो कई दर्जन राउंड बारातियों ने फायर किए थे और इस मामले की शिकायत उन्होंने संबंधित थाना बुढ़िया में दे दी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कई खोल कब्जे में लिए इस पूरे मामले में अभी तक पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। लेकिन बड़ी बात तो यह है कि यह लोग खुद को हाईप्रोफाइल मानते हुए बिना किसी डर के बरात में गोलियां चला रहे थे, हालांकि कुछ लोग इन लोगों की गोली चलाने की घटना को कैमरे में भी कैद करते हुए दिखाई दिए, लेकिन इन लोगों को इसकी भी परवाह नहीं थी और यह लोग नशे में धुत होकर हवा में गोलियां चला रहे थे। फिलहाल पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया है लेकिन इस पूरे मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई। पुलिस का कहना है कि जब यह लोग गिरफ्तार होंगे तो और कौन-कौन गोली चलाने में था उसके उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी बड़ी बात तो यह है कि सरकार ने एक तरफ हर्ष फायरिंग पर पाबंदी लगाई है और उसके बावजूद यह काम धड़ल्ले से यमुनानगर में चलता हुआ दिखाई दिया।

 

 

Exit mobile version