बठिंडा : बठिंडा के 100 फीट रोड पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जहां पर एक स्कूली बच्चाें से भरे ऑटो काे तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर गाड़ी ने टक्कर मार दी, जिसमें 12 बच्चे घायल हाे गए हैं। इस हादसे में 2-3 बच्चे गंभीर रुप से घायल हाे गए हैं। घायल बच्चाें काे सहारा क्लब बठिंडा और यूथ वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों ने सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। इस घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच कर रही हैं।
सहारा वेलफेयर सोसायटी के एक सदस्य ने बताया कि उन्हें फोन आया था कि भागू रोड पर एक ऑटो और फॉर्च्यूनर की जबरदस्त टक्कर हो गई, जहां पर 12 स्कूली छात्र घायल हो गए हैं, जिन्हें सोसायटी के सदस्यों ने अस्पताल पहुंचाया, जिनका इलाज चल रहा हैं।
जैसे ही घटना के बारे में बच्चों के माता-पिता काे पता चला ताे सभी सिविल अस्पताल पहुंच गए, जब वाहन की टक्कर से ऑटो सड़क पर पलटा, ताे बच्चे चीखने-चिल्लाने लगे, जिनकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और बच्चों को अस्पताल पहुंचाया।