चंडीगढ़ : एक बड़ी सफलता में, एजीटीएफ-पंजाब ने एसएएस नगर पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान में बंबीहा गिरोह के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। इसकी जानकरी डीजीपी गौरव यादव ने एक्स (ट्विटर) पर दी है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम अवतार सिंह उर्फ गोरा और अजय कुमार उर्फ प्रीत शर्मा को है। अवतार उर्फ गोरा गैंगस्टर गुरबक्स सेवेवाल का करीबी सहयोगी है। वहीं इनके कब्जे से 4 पिस्तौल और 16 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
बड़ी खबरें पढ़ेंः SGPC चुनाव को लेकर बड़ी खबर, CM Mann ने बताया कब शुरू होगी नई वोट बनाने की प्रक्रिया
बता दें कि अवतार सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड का आरोपी है और तब से फरार था। माननीय न्यायालयों द्वारा उसे 2 आपराधिक मामलों में उद्घोषित अपराधी घोषित किया गया है। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गिरफ्तार दोनों आरोपी बंबीहा गिरोह के सदस्यों को रसद सहायता, ठिकाने और हथियार उपलब्ध कराने में शामिल थे और राज्य में सनसनीखेज अपराध करने की योजना बना रहे थे। डीजीपी ने कहा कि, पंजाब पुलिस सीएम भगवंत मान के दृष्टिकोण के अनुसार पंजाब में शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।
बड़ी खबरें पढ़ेंः शराब तस्करी पर लगेगी रोक, चंडीगढ़ प्रशासन शुरू करेगा ट्रैक एंड ट्रेस सिस्टम